अब तक कांग्रेस (Congress) ने भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, घर-घर कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जनमिलन समारोह और धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन समेत जितने भी कार्यक्रम किए हैं, उन सभी को जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ है। इसी कड़ी में अब हरियाणा मांगे हिसाब एक नई शुरुआत है। इसके जरिए ना सिर्फ बीजेपी की विफलताओं और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाना है, बल्कि पार्टी के मेनिफेस्टो के लिए जनता से सुझावों को भी एकत्र करना है।
ये भी पड़े– कीर्ति गर्ग बने हरियाणा (Haryana) प्रदेश व्यापार मंडल के शहरी प्रधान
उक्त बातें महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव व सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने विधानसभा चुनावों के मदद्ेनजर चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत गांव हंजीरा, राजपुरा, जसानिया, कागदाना, रामपुरा बागडिय़ा, जोगीवाला, चाहरवाला, शक्कर मंदोरी, रूपाणा जटान, रूपाणा बिश्नोइयान में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ सरपंच मांगेराम बैनीवाल, सरपंच सुभाष कासनिया, राधे बैनीवाल हंजीरा, गिरधारी पूनिया, नीतेश बैनीवाल, दीपेश बैनीवाल, योगी डूमरखा, अतुल बैनीवाल, संदीप बैनीवाल, बीके मंदोरी मौजूद थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पार्टी के पक्ष में प्रचंड लहर चल पड़ी है। लोग सत्त्तासीन पार्टी से बुरी तरह तंग आ चुके हंै और जल्द से जल्द इसे सत्त्ता से बाहर करना चाहते हंै। उन्होंने कहा कि सरकार अपना वोट बैंक खिसकता देखकर आनन-फानन में बेतहाशा घोषणाएं कर रही है, जबकि उनका कोई वजूद नहीं है। बैनीवाल ने कहा कि कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव हंै, ऐसे में इन घोषणाओं का कोई औचित्य नहीं रह जाता। जनता समझदार व जागरूक है और सब कुछ जानती है। इस बार भाजपा की दाल नहीं गलने वाली और लोग जड़ से इस सरकार को अपने मताधिकार से उखाड़ फंैकेंगे।