Scouting – भारत स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन सिरसा द्वारा पांच दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर व गाइड कैंप के अलावा राज्य पुरस्कार गाइड कैंप का आयोजन सिरसा स्कूल सिरसा में किया गया। इसमें सभी व्यवस्थाएं सिरसा स्कूल सिरसा की मैनेजमेंट कमेटी व प्रिंसिपल मनीषा गोदारा की अध्यक्षता में की गई। एएसओसी गाइड पुष्पा देवी और डीओसी गाइड कैप्टन (कैथल) मुख्य प्रशिक्षक रहे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम की अध्यक्षता में एसोसिएशन के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों, डा. इन्द्र सेन डीओसी(स)व गाइड डीओसी ऊषा गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कैंप में 47 बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन व राज्य पुरस्कार के 126 गाइड ने भाग लिया।
ये भी पड़े– डा. सरोज गोयल ने संविधान दिवस (Constitution Day) का महत्त्व बताया
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसीतां में नियुक्त स्काउट मास्टर व बीओसी डबवाली डॉ. गुरदास सिंह ने बताया कि पांच दिन तक चले इस शिविर में प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के स्वागत व परिचय उपरांत शिविर के उद्देश्यों और नियमों बारे संक्षिप्त जानकारी दी गई। स्काउटिंग और गाइडिंग की मूल बातें, इतिहास, सिद्धांत और कानून पर चर्चा हुई। बुनियादी गांठों का व्यावहारिक अभ्यास करवाया गया। टीम-निर्माण, खेल और समूह चर्चा के अलावा कैंप फायर सांस्कृतिक प्रदर्शन और कहानी सुनाना शामिल रहा प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य चोटों और आपात स्थितियों के लिए बुनियादी कौशल की शिक्षा दी। नेतृत्व और टीम वर्क को समझने में भूमिका निभाने वाली गतिविधियां करवाई गई। यह प्रतिभागियों में सौहार्द और नेतृत्व को बढ़ावा देती हंै।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने स्कूल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। संबोधन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने कहा कि स्काउटिंग हमेशा सेवा भाव एवं समाज सेवा के कार्यों को प्रोत्साहन देती है। यहां से सीख कर गए विद्यार्थी व अध्यापक अपने अपने क्षेत्र में जाकर इस सेवा भाव को ऐसे ही बनाए रखेंगे। प्रिंसिपल मनीषा गोदारा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम स्काउटिंग में शामिल हुए हैं। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को सीखने का अवसर मिलता है और इस कैंप में हमारे स्कूल के बच्चों ने भी बहुत कुछ सीखा। (Scouting)
आज मोबाइल के युग में सामाजिक शिक्षा की कमी को स्काउटिंग ही पूरा कर सकती है। डॉ. इन्द्र सेन डीओसी(स) गाइड डीओसी उषा गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी, लखविंदर सिंह कब बुलबुल, जॉइंट डीओसी अजय भट्टी व गाइड सदस्यों ने भी विचार रखे। मंच संचालन डॉ. सिकंदर द्वारा बखूबी किया गया । अंत में डॉ. इंदर सेन ने आए हुए सभी अतिथियों व द सिरसा स्कूल मैनेजमेंट का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना प्रांगण इस कैंप के लिए दिया और बच्चों की हर जरूरत का ध्यान रखा। डीओसी उषा गुप्ता ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ स्काउट गाइड स्टाफ जिसमें सावित्री शर्मा, डॉ सिकंदर, कुलविंदर सिंह, तरसेम सिंह औलख, डॉ. गुरदास सिंह , बलवीर सिंह वर्मा ,जगदीश चंदोरा ,जसपाल सिंह, पुरुषोत्तम लाल, सरबजीत कौर , सरिता, सरला रानी व रोवर रेंजर का भी अहम योगदान रहा।