सिरसा।।(सतीश बंसल)। चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी, फैकल्टी हाउस सिरसा में आयोजित रिटेल आउटरीच का एक दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा के वाईस चांसलर प्रो. विजय कुमार, रजिस्ट्रार अशोक कुमार शर्मा और प्रधान कार्यालय से अमित कुमार, उप महाप्रबंधक तथा मंडल प्रमुख राजीव कुमार की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार कहा कि यह आउटरीच कार्यक्रम पंजाब नैशनल बैंक की एक बहुत ही सकारात्मक और सशक्त पहल है। उन्होंने पीएनबी बैंक की पर्यावरण में सहयोग की सराहना की और कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शिक्षा ऋण प्रदान किए जाएं।
ये भी पड़े-एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टाफ मैनेजमेंट स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाता है: डा. जस्सू
उप महाप्रबंधक अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से आमजन को आवासीय तथा रिटेल योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी, जिससे लोग अपना घर बनाने के सपने को साकार कर सकेंगे और अपने व्यवसाय या रोजगार को आगे बढ़ाने में एक नई दिशा की ओर अग्रसर होंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
मंडल प्रमुख राजीव कुमार ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक आसान एवं आकर्षक ब्याज दरों एवं न्यूनतम मासिक किस्तों पर आमजन को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और अन्य रिटेल लोन जैसी सुविधाएं प्रदान कर देश एवं शहर की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाने में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने ग्राहकों को सर्वोत्तम बैंकिंग सेवाओं के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उपस्थित ग्राहकों को बैंक उत्पादों के बारे में भी जानकारी दी गई।