सिरसा।(सतीश बंसल) सिरसा के गांव नारायणखेड़ा में 1960 में निर्मित प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो गया है। आज मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ हुआ जिसमें ग्रामीणों ने आहुति डाली। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने शिरकत की। उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाली और श्री राधा-कृष्ण तथा भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
गांव में स्थित मंदिर के नवनिर्माण के लिए पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के अनुज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने 5 लाख रुपए की सहयोग राशि दी थी। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर राशि एकत्रित की ओर मंदिर का नवनिर्माण करवाया।आज भी कार्यक्रम के दौरान धवल कांडा ने 11 हजार रुपये की सहयोग राशि दी।
मंदिर के सेवादार सुशील शर्मा ने बताया कि श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा गांव आए थे, तब ग्रामीणों ने मंदिर की छत मरम्मत के लिए सहयोग की मांग रखी थी। गोबिंद कांडा ने कहा कि केवल छत नहीं मंदिर का जीर्णोद्वार कीजिए। उन्होंने पहल करते हुए पांच लाख रुपये की राशि का योगदान दिया। जिससे मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ।
ये भी पड़े-गौवंश की सेवा भगवान कृष्ण की कृपा से संभव -गोपाल कांडा
अब मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गोबिंद कांडा के सुपुत्र धवल कांडा ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण में सहयोग के लिए कांडा परिवार का आभार जताया।