मुजफ्फरनगर। शासन स्तर पर शिकायत होने के बाद शुक्रवार आधी रात को पुलिस ने पुरकाजी क्षेत्र के भूराहेडी गांव में पहुंचकर मजिस्द में चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया। शनिवार को थाने पर समाधान दिवस में एसडीएम सदर के समक्ष मस्जिद प्रबंधन ने लिखकर दिया कि बगैर अनुमति कोई निर्माण नहीं करेंगे।
पखवाड़े भर से चल रहा निर्माण कार्य
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूराहेडी गांव में मजिस्द पर करीब पखवाड़े भर से निर्माण कार्य चल रहा है। पुरकाजी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि किसी ने शासन स्तर पर अधिकारियों से मस्जिद में गलत निर्माण होने और कुएं की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। अधिकारियों के आदेश पर आधी रात में पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
नया निर्माण बिना अनुमति नहीं करने को लिखकर दिया
शनिवार दोपहर समाधान दिवस से कानूनगो एनुल हसन और पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की जांच की। कानूनगो ने उन्हें बताया कि मस्जिद में पुरानी दीवारों को ऊंचा उठाने का निर्माण चल रहा है। कुएं पर कब्जे का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, दोपहर बाद एसडीएम सदर परमानंद ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मस्जिद प्रबंधन की ओर से कामिल व शमीम आदि से जो निर्माण हो चुका उसे हटाने तथा नया निर्माण बिना अनुमति के नहीं करने को लिखकर देने की बात कही। इस पर सहमति जता दी गई।
ग्राम प्रधान के पति मोनू चौधरी ने बताया कि कि मस्जिद के निर्माण को लेकर किसी ने अधिकारियों से शिकायत की थी। तहसील से आई टीम ने मौके का निरीक्षण किया है।
इनका कहना है…
अधिकारियों के आदेश पर निर्माण कार्य रुकवाया गया है। राजस्व टीम ने बताया कि पुराने भवन में निर्माण कार्य किया जा रहा था। मस्जिद प्रबंधन ने लिखकर दे दिया है कि बिना अनुमति किसी तरह का निर्माण नहीं करेंगे।
– मुकेश कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक, पुरकाजी