लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के त्योहारों पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के सख्त निर्देशों के बाद शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान बेहद कड़ा पहरा होगा। खासकर नमाज वाले 2846 संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध होंगे।
डीजीपी मुख्यालय ने संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती किये जाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं। मुरादाबाद और प्रयागराज में दो-दो अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षकों की भी तैनाती की गई है। 46 कंपनी पीएसी व सात कंपनी केंद्रीय पुलिस बल के साथ ही 1492 प्रशिक्षु आरक्षियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रदेश में कुल 31151 स्थानों पर अलविदा की नमाज पढ़ी जायेगी। इनमें 7436 ईदगाह तथा 19949 मस्जिदों में भी अलविदा की नमाज होगी। प्रदेश में कुल 2705 संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये हैं।
साथ ही नमाज वाले 2846 संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी व केंद्रीय पुलिस बल के जवान भी मुस्तैद रहेेंंगे। लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सुलतानपुर, बिजनौर, आगरा, कानपुर समेत अन्य संवेदनशील जिलों में पुलिस अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिये गये हैं।
पुलिस अधिकारियों ने अलविदा की नमाज व ईद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 29 हजार 808 धर्मगुरुओं से वार्ता की है। सभी जिलों में धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद बनाये रखने के साथ ही हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिये गये हैं।
पुलिस ने उतरवाये 21963 लाउडस्पीकर : लाउडस्पीकर के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एडीजी के अनुसार प्रदेश में अब तक 21963 लाउडस्पीकर उतरवाये गये हैं। इसके अलावा पुलिस ने निर्धारित मानकों के अनुरूप 42 हजार 332 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई है।