थिम्पू। विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को आधिकारिक यात्रा पर भूटान पहुंचे। भूटान पहुंच कर उन्होंने कहा, ‘उन्हें उम्मीद है कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूण होने वाला है। वहीं, यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने में कारगर होगा।’ विदेश मंत्री ने भूटान दौरे के संदर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा कि वो भूटान में वापस आकर खुश हैं। भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोराजी को देखकर उन्हें अच्छा लगा। भूटान पहुंचने के बाद विदेश मंत्री ने एक तस्वीर भी साझा किया है।
ल्योंपो टांडी दोरजी के निमंत्रण पर भूटान पहुंचे विदेश मंत्री
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार जयशंकर अपने भूटानी समकक्ष ल्योंपो टांडी दोरजी के निमंत्रण पर भूटान की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार विदेश मंत्री की मुलाकात भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से भी मिलेंगे। इसके साथ-साथ एस जयशंकर भूटान के प्रधान मंत्री लोटे शेरिंग से और विदेश मंत्री टांडी दोरजी से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच की दोस्ती औक सहयोग कोे नए आयाम तक ले जाने मे मदद करेगी। मंत्रालय ने आगे कहा कि दोनो देशों के बीच अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ है जिसे और मजबूत बनने के लिए यह यात्रा आयोजित की गई है।
दोनो देशों के बीच कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इस यात्रा के दौरान, दोनों देश आगामी आपसी सेझादारी , आर्थिक विकास और जल-विद्युत सहयोग सहित आपसी फायदे के सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 से लेकर 30 अप्रैल के बीच तीन दिवसीय यात्रा के लिए बांग्लादेश और भूटान की यात्रा पर गए हैं। गुरुवार को एस जयशंकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचकर बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बांग्लादेश के प्रधान मंत्री के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया।