बुलंदशहर। हरियाणा के बल्लभगढ़ जिला जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद सजायाफ्ता कैदी गुलाब उर्फ पप्पू फरार चल रहा था। शनिवार को थाना नरसेना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
यह है मामला
थाना नरेसना प्रभारी शैलेंन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी गुलाब उर्फ पप्पू सिंह (सजायाफ्ता) को वर्ष 2000 में बल्लभगढ़ में हुई हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर न्यायालय ने 20 वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद वर्ष 2007 में वह छह माह के पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था। पैरोल का समय समाप्त होने भी वह न्यायालय में पेश होकर जेल नहीं पहुंचा। हरियाणा पुलिस तभी से उसको तलाश कर रही थी। शनिवार को नरसेना पुलिस ने गुलाब उर्फ पप्पू को उसके घर से दबोच लिया और हरियाणा पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना नरसेना पहुंची हरियाणा पुलिस पप्पू को लेकर रवाना हो गई।
मार्निंग वाक को निकली महिला को ट्रक ने कुचला, मौत
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। नगर कोतवाली के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र जुगल किशोर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 30 अप्रैल की सुबह उनकी पत्नी ममता गुप्ता (39वर्ष) अपनी परिचित हेमा गर्ग पत्नी कमल गर्ग, गजेंद्र गौड़ पुत्र ज्ञानप्रकाश गौड़ निवासी प्रेमनगर और टीकम सिंह निवासी गांव उटरावली के साथ मार्निंग वॉक के लिए गांव कुडवल की तरफ जा रही थीं। डीएम रोड पर सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ममता गुप्ता को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने ममता गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।