सोलन। पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत गांव जाबली औच्छघाट में पुलिस ने एक कमरे की तलाशी लेने पर हरियाणा निवासी तीन लोगों से 3.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपित किराये के कमरे में रहते थे। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि प्रियांशु जोशी व दोस्तों के साथ चिट्टा बेचने का काम कर रहा है। आरोपितों की पहचान प्रियांशु जोशी निवासी हाउस नंबर 1321 बाबा मस्तनाथ हिसार कैंट जिला हिसार (हरियाणा), हरविंद्र सागवान निवासी हाउस नंबर 169 जोजो कला जिला दादरी (हरियाणा) व अमन पुनिया निवासी हाउस नंबर 1041 बाबा मस्तनाथ कालोनी हिसार कैंट जिला हिसार (हरियाणा) के तौर पर हुई है। (सोलन)
बद्दी में 13.166 किलोग्राम भुक्की बरामद, मामला दर्ज
बरोटीवाला। जिला बद्दी पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइयू) ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विजेंद्र कुमार निवासी मखनूमाजरा बद्दी के कब्जे से 13.166 किलोग्राम भुक्की बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला बद्दी पुलिस के डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
नशे में घर में मचाया हुड़दंग, स्वजन ने बुलाई पुलिस
दाड़लाघाट। दाड़लाघाट पुलिस ने शराब पीकर अपने ही घर में हुड़दंग मचाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भराड़ीघाट के समीप कुंद गांव का मान सिंह सोमवार रात शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था। इस पर स्वजन ने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह व कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ पुलिस टीम उसके गांव कुंद भेजी, जहां उसे मौके पर नशे में हुड़दंग मचाते गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि उसका मेडिकल करवाकर मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया।
buy isotretinoin generic – zyvox 600mg generic brand linezolid 600 mg
amoxil order online – ipratropium oral ipratropium pill