मुरादाबाद। पुलिस(Police) का खौफ अपराधियों में खौफ दिखने लगा है। आरोपित स्वयं कोर्ट और थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा सिविल लाइंस थाने में देखने को मिला। एसपी अपराध अशोक कुमार थाना में वादी दिवस पर थाने में सुनवाई कर रहे थे, तभी गोकुशी का आरोपित गले में तख्ती लटकाकर हाथ जोड़े हुए थाने के अंदर पहुंच गया। इस दौरान उसने एसपी से खुद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई। पहले भी अपराधियों कें अंदर ऐसा खौफ देखने को मिल चुका है जब आरोपित खुद ही थाने पहुंचकर अधिकारियों के सामने सरेंडर कर चुके हैं।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र सक्टू नगला गांव निवासी यामीन के खिलाफ बिलारी थाने में दो माह पहले गोकुशी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस(Police) उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार रात एसओजी की टीम ने उसके घर में दबिश दी थी। लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। तब से पुलिस लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। ऐसे में उसे अपने एनकाउंटर का डर सताने लगा। इसके बाद आरोपित स्वयं गले में तख्ती लटका कर सिविल लाइंस थाने पहुंच गया।
गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सिविल लाइंस थाने वादी दिवस में एसपी अपराध अशोक कुमार फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक यामीन गले में तख्ती लटकाए हाथ जोड़कर पहुंच गया। आरोपित ने बताया कि वह गोकुशी का वांछित अपराधी है। पुलिस(Police) से बहुत डर लग रहा है। अब कभी भी अपराध नहीं करूंगा। मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। उसकी बातेँ सुनने के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने हिरासत में ले लिया। एसपी अपराध ने बिलारी थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत कर यामीन के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जानकारी ली। उन्होंने सिविल लाइंस प्रभारी को निर्देश दिए कि बिलारी पुलिस के आने तक यामीन को हिरासत में रखा जाए।