नई दिल्ली। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह के दिल्ली में नहीं रहने के कारण सोमवार को द्वारका कोर्ट में महानगर दंडाधिकारी निकिता कपूर की अदालत में बयान दर्ज नहीं हो सका। बग्गा के वकीलों ने अदालत में अर्जी लगाते हुए बग्गा व उनके पिता प्रीतपाल का मोबाइल वापस दिलाने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया। अदालत में बग्गा के वकील ने कहा कि अभी वे दिल्ली में नहीं हैं। जैसे ही वे आएंगे उनका बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज करा दिया जाएगा। सोमवार को कोर्ट परिसर में बग्गा की आने की सूचना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।
एडवोकेट एचके पांडा ने कहा कि मंगलवार को दिन में दो बजे इस मामले पर सुनवाई फिर होगी। एडवोकेट पीएस सिंह ने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने जनकपुरी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर पुलिस को अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए आना था। बता दें, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने जनकपुरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
बग्गा को मोहाली लेकर जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंपा था। देर रात करीब 12 बजे द्वारका कोर्ट की महानगर दंडाधिकारी के सामने बग्गा को पेश किया गया था और सोमवार को बग्गा का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।