ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रींस दो सोसाइटी के बेसमेंट में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के बाद पूरी रात सोसाइटी में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
सोसायटी के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बिल्डर की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। निवासियों का आरोप है कि पूर्व में भी कई बार आग लगने की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिस समय आग लगी सोसाइटी के बेसमेंट में कई गाड़ियां भी खड़ी थी। गनीमत रही कि समय रहते गाड़ियों को कार पार्किंग से बाहर निकाल लिया गया। इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
लोगों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची घटना के बाद सोसाइटी में लगे अग्निशमन उपकरणों ने भी काम नहीं किया। सोसाइटी के सभी टावरों में बिजली गुल हो गई। आग लगने की वजह पैनल बाक्स में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा ,बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से सोसाइटी के लोगों ने पूरी रात पार्क में बैठकर गुजारी। कई लोग लिफ्ट में भी फस गए। जिन्हें रखरखाव प्रबंधन के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।सोसाइटी के लोगों ने रखरखाव प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया है।