सिरसा । जिला सिरसा पुस्तक व स्टेशनरी (Stationery) विक्रेता संघ की बैठक श्री बिश्नोई सभा सिरसा में की गई जिसमें सर्व सम्मति से राजेश सरदाना को प्रधान नियुक्त किया गया जबकि भारतेंदु बंसल तथा मनु स्वामी को उप प्रधान, यशपाल भारद्वाज को महासचिव नियुक्त किया गया । सुकांत मोगा, नवनीत सेठी व सुशील कुमार गुप्ता को सहायक महासचिव, तनुज सिंगला व अशोक गुप्ता को संगठन मंत्री, राजकुमार उर्फ राजू को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से चुना गया।(Stationery)
ये भी पड़े – Padmavati धाम में धूमधाम से मनाया गया प्रकटोत्सव, भक्तों का उमड़ा सैलाब!
सतीश जिंदल को संरक्षक, राजेंद्र, संजय मेहता व गोविंद वर्मा को सलाहकार चुना गया । बैठक में जितेन्द्र मेहता, सुनील कुमार, बृजेश कुमार, दीपांशु, गुरमीत सिंह, विवेक सरदाना, ललित शर्मा, मंसाराम स्वामी, पवन वर्मा, प्रवीण खुगर, तनुज , राकेश सरदाना, जगदीश कुमार, बलजीत वर्मा व मनप्रीत सिंह तथा इंद्रपाल सिंह के अलावा काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाइयां दी। प्रधान राजेश सरदाना ने सभा में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकारिणी का गठन हो चुका है तथा भविष्य में किसी भी स्टेशनरी (Stationery) व पुस्तक विक्रेता संघ के सदस्य के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आएगी, तो सभा के सभी सदस्य गण इकट्ठे होकर एक दूसरे की मदद करेंगे। (Stationery)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
स्टेशनरी (Stationery) की वस्तुओं पर जो 18 पर्सेंट जीएसटी लगा हुआ है सरकार को उसे पर से टैक्स हटा कर कर मुक्त करना चाहिए ताकि सभी बच्चे इसका लाभ उठा सके। सभा में 13 नए मेंबर बनाए गए l सफलतापूर्वक मीटिंग का आयोजन करने के लिए प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा जलपान की व्यवस्था करने के लिए सुनील कुमार व गोविंद वर्मा तथा पवन वर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद किया।सभा में उपस्थित सदस्यों के बीच एक लकी ड्रा निकाला गया जिसके भाग्यशाली विजेता बृजेश कुमार बने। (Stationery)