मध्य प्रदेश के खंडवा में आतंकी संगठन सिमी से (Terrorist Arrested) जुड़ी खंडवा के अब्दुल रकीब कुरैशी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। अब्दुल रकीब को गंज बाजार सोला खोलो क्षेत्र से गिरफ्तार करना बताया गया है। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ कोलाकात ले गई। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। उनसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रकीब के जुड़े होने के सबूत हाथ लगे हैं। इनके आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने की भी आशंका है, जिसकी अभी पुलिस द्वारा जांच चल रही है।
विभिन्न्या धाराओं में किया आतंकी पर केस दर्ज|
एसटीएफ पीएस सी/संख्या- 6 जनवरी को 121/121ए/122/123/120बी आईपीसी, पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का एक साथी अब्दुल रकीब कुरैशी (33 वर्ष) पुत्र अब्दुल वकील को (Terrorist Arrested) सोमवार शाम थाना कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया। उससे एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक लेखों को जब्त किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा बताया गया कि पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्हीं से जुड़े खंडवा के अब्दुल रकीब कुरैशी को भी उन्होंने गिरफ्तार किया है। (Terrorist Arrested) पुलिस फिलहाल इस आतंकी को गिरफ्तार करके कोलकाता ले गई हैं|