Aap Party fulfilling thier Promises : हलका डेराबस्सी के विधायक कुलवंत सिंह ने कहा की ‘आम आदमी पार्टी’ ने जो पंजाब विधानसभा चुनाव में जनता से वादे किये थे, अब ‘आम आदमी पार्टी’ उन सभी वादों को एक -एक कर के पूरा कर रही है| विधायक कुलवंत सिंह ने कहा की मुख्य्मंत्री भगवंत मान ने अपना सबसे बड़ा वादा 300 यूनिट फ्री बिजली पूरा कर दिया है| उन्होंने कहा की अब पंजाब की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ 1 जुलाई 2022 से दिया जायेगा|
पंजाब की जनता ने ‘आप’ पर भरोसा दिखाया…
डेराबस्सी के विधायक कुलवंत सिंह ने कहा की ‘आम आदमी पार्टी’ पर पंजाब कि जनता ने भरोसा कर के पंजाब में ‘आप’ के 92 विधायको को भारी बहुमत के साथ विजय बनाया था | विधायक कुलवंत ने बातचीत के दौरान आगे बढ़ते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी’ जनता के हित में काम करने वाली पार्टी है, आप ने हम सभी पर विश्वास दिखया है इसलिए अब ‘आप’ पार्टी पंजाब कि जनता कि भलाई के लिए काम कर रही है|
केजरीवाल ने अपना किया वादा एक महीने में कर दिया पूरा…
कुलवंत सिंह ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी’ के सुप्रीम अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब कि जनता से वादा (Aap Party fulfilling thier Promises) किया था की ‘आप’ के सत्ता में आने के कुछ समय के भीतर पंजाब कि जनता को फ्री 300 यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी और मान सरकार ने पंजाब में जीत के बाद एक महीने के अंदर ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने कि तारीख का एलान कर दिया है, आप सभी को 1 जुलाई 2022 से 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
विरोधियों के पास विरोध करने के इलावा कोई काम नहीं है….
हलका डेराबस्सी कुलवंत सिंह ने कहा कि विरोधियों का काम सिर्फ विरोध करना है उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास कोई काम नहीं है इसलिए वह हमारी आलोचना कर के अपनी राजनीति कर रहे है, विपक्ष पर जनता ने अपना सरा विश्वास खो दिया है|
आप का पंजाब में अभी 4 साल 11 महीने का कार्यकाल बाकी…
विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाब में अभी तो ‘आप’ सरकार का मात्र 1 महीना हुआ है जबकि अभी 4 साल 11 महीने का कार्यकाल बाकी तब तक तो ‘आप’ सरकार पंजाब को दिल्ली बना देगी| उन्होंने कहा कि ‘आप’ पार्टी का एक महीने का काम तस्सली देने वाला है| आप के एक महीने के कार्यकाल के दौरान मोहाली हलके में सुख -शांति बनी हुई है किसी भी श्यामलाट या सरकारी ज़मीन पर किसी तरह का कब्ज़ा नहीं किया गया है| उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाब कि जनता को साफ़ -सुथरा प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध है|