आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री (Manish) मनीष शिशोदिया की CBI द्वारा गिरफ़्तारी के विरोध में भाजपा के सेक्टर37 स्थित दफ़्तर के पास धरना प्रदर्शन किया जिसमें पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा, बलबीर सिंह, अनमोल गगन मान, हरजोत बैंस, हरभजन सिंह समेत कई विधायक और बड़े नेता मौजूद रहे। चंडीगढ़ से वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग, कौशल सिंह, प्रदीप छाबड़ा समेत पार्षद जसबीर सिंह लाडी, जसविंदर कौर, राम चंदर यादव, पूनम संदीप कुमार, दमनप्रीत बादल, तरुणा मेहता, नेहा मुसावत, अंजू कत्याल, योगेश ढींगरा और लखबीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
ये भी पड़े – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना में 1 मार्च को किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन|
पंजाब के वित् मंत्री हरपाल चीमा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा की अगर केंद्र सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो इससे भी बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रेम गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मनीष सिसोदिया को दिल्ली शिक्षाक्रांति के जननायक के रूप में जाना जाता है। (Manish) उनके बनाए हुए स्कूलों को देखने के लिए लोग देश विदेश से दिल्ली आते हैं और आज पूरे विश्व में उनकी तारीफ हो रही है। उनको केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित करने की बजाय भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सीबीआई द्वारा उन्हे गलत तरीके से गिरफ्तार कर लिया है, जो की बहुत ही निंदनीय कार्य है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मोदी सरकार की इस कायराना हरकत का बदला देश की जनता भाजपा को 2024 के चुनावों में बुरी तरह शिकस्त देकर लेगी।मनीष सिसोदिया जी पर CBI द्वारा उनके ऑफ़िस और घर में कई बार रेड हो चुकी है लेकिन CBI को आज तक कुछ भी नहीं मिला। (Manish) लेकिन फिर भी उनको बेबुनियाद गवाहियां और सबूतों के आधार पर गिरफ़्तार किया गया। आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन बिलकुल शांतिपूर्ण रहा और कार्यकर्ताओं ने किसी भी तरह से कोई क़ानून के विरुद्ध बात नहीं थी।