पंचकूला, 27 फरवरी- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना (Employment Fair) में 1 मार्च 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आयुक्त व सचिव विजय दहिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि नगराधीश गौरव चैहान विशिष्ट अतिथि होंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा गैस्ट ऑफ ऑनर होंगे।
ये भी पड़े – Chandigarh: जीएमएसएसएस-56 में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
इस संबंध मे जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल ने बताया कि इस मेले में स्वराज महिन्द्रा लिमिटेड, रिकार्डर्स एण्ड मेडिकेयर सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड पंचकूला, (Employment Fair) राजा गियर प्राईवेट लिमिटेड पंचकूला, उषा यार्न लिमिटेड डेराबसी, सीआरजी इंडस्ट्रीज़ और किरलोस्कर इंडिया लिमिटेड जीरकपुर व अन्य क्षेत्र से कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठान भाग लेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि आईटीआई के पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। सभी छात्र-छात्राएं जो शिक्षु रोजगार पाने के इच्छुक हैं वे (Employment Fair) अपने संबंधित संस्थान या राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका , बिटना में अपना पंजीकरण शिक्षुता पोर्टल पर समय रहते करवाएं या जरूरी दतस्तावेज सहित रोजगार मेले में भाग लें।