जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप एक्टिविटी के तहत जिला में मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लेखाकार (Accountant) मक्खन सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलवाई। लेखाकार मक्खन सिंह ने आह्वïान किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी मतदान का महत्व बताएं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया भारतीय लोकतंत्र की पहचान है और हर पात्र नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।ये भी पड़े– Deputy Commissioner देर रात पहुंचे अनाज मंडी, स्वयं खड़े होकर करवाया गेहूं का उठान
हर एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है, अपनी पसंद का प्रत्याशी चुने। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम में नोटा का बटन दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदान के नारे को सार्थक किया जा सके। उन्होंने युवा मतदाताओं विशेषकर प्रथम बार वोट डालने वाले युवाओं से कहा कि वे इसे पर्व की तरह मनाएं और अपने दोस्तों के साथ वोट डालकर सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करें। आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत 1950 पर दे सकते हैं नागरिक
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत मिलती है तो नागरिक किसी भी समय इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 1950 पर दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर सिरसा के नंबर 01666-247811/112 व डबवाली के नंबर 01668-299100/7082014523 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल एप की भी जानकारी दी। (Accountant)