पंचकूला 29 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस व अन्य विभागों भर्ती हेतु धोखाधडी (Accused arrested in Police recruitment fraud) करनें वालों पर कडी कार्यवाही व मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई ।
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के अधिन मामलों में गहनता से छानबीन की जा रही है । एसआईटी द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल को भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अक्षय पुत्र संजीव कुमार वासी नन्द विहार कालौनी जटल रोड पानीपत तथा राहूल पुत्र सुरेन्द्र वासी गाँन ननहेडा जिला पानीपत के रुप में हुई ।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुषो की भर्ती हेतु शारिरिक परिक्षा ताऊ देवी लाल सेक्टर 03 में चल रही है जो दौरान शारिरिक जांच कुछ उम्मीदवारों की फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो रहा है जिन उम्मीदवारों से पुछताछ से पाया गया कि इन उम्मीदवारों नें हरियाणा कर्मचारी आयोग के साथ धोखाधडी करके अपनीं लिखित परिक्षा किसी दुसरे व्यकित से करवाई है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर विभिन्न धोखाधडी (Accused arrested in Police recruitment fraud) की धाराओं के तहत सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया ।
Read this – घर में चीनी की जगह रखें गुड़ और रहें सेहत से जुड़ी इन समस्याओं से दूर
जिस मामलें मामलें आगामी जांच प्रक्रिया हेतु एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी द्वारा मामलें जांच कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 28 अप्रैल 2022 को अन्य दो उम्मीदवारों को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।