आगरा। राजस्थान से चंबल सेंड और डस्ट के होने वाले अवैध परिवहन पर पुलिस-प्रशासन ने कानून का शिकंजा कस दिया है। बुधवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई गुरुवार तक चली। इसके तहत चार थानों में 53 मुकदमे दर्ज कर लिए गए। अवैध परिवहन में 54 डंपर सीज किए गए हैं। जबकि आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।सीज किए गए डंपर के परिमिट निरस्तीकरण के साथ ही उन पर एक से तीन लाख तक का जुर्माना भी हो सकता है।
डंपर की नंबर प्लेट के अंक मिटाकर चल रहा था खेल
राजस्थान से चंबल सेंड, डस्ट और गिट्टी का अवैध परिवहन धड़ल्ले से चल रहा था। कोई डंपर की नंबर प्लेट के अंक मिटाकर चल रहा था तो कोई ओवरलोडिंग कर रहा था। कई डंपर के तो पेपर ही नहीं थे। इन पर कार्रवाई के लिए पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। बुधवार सुबह एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई।
कार्रवाई में पकड़े गए 54 डंपर सीज
एसडीएम खेरागढ़ और सीओ खेरागढ़ के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार सुबह सैंया, फतेहाबाद, मलपुरा और इरादत नगर में टीमों ने चेकिंग की। डंपर छोड़कर चालक और क्लीनर भाग गए। एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 54 डंपर सीज कर दिए गए।पुलिस ने पीछा करके आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सीज किए गए डंपरों में से अधिकतर की नंबर प्लेट पर अंक मिटाए हुए थे।
पुलिस ने 53 मुकदमे दर्ज किए
सैंया, इरादत नगर, मलपुरा और फतेहाबाद थाने में इस संबंध में 53 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से ओवरलोडिंग के मुकदमों में पुलिस वादी बनी है। जबकि अवैध परिवहन और नंबर प्लेट पर अंक मिटाकर डंपर चलाने के मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमे लिखाए गए हैं।
सीज डंपरों के परमिट होंगे निरस्त
मुकदमों में चालक और गाड़ी मालिक नामजद किए गए हैं। एसपी पश्चिम ने बताया कि सीज किए गए डंपरों के परमिट निरस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही उन पर परिवहन विभाग द्वारा एक से तीन लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।गाड़ी मालिकों को गाड़ी कोर्ट के साथ-साथ जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट से भी रिलीज करानी पड़ेगी।
इन थानों में कार्रवाई
- सैंया, 8
- इरादत नगर, 26
- मलपुरा, 18
- फतेहाबार, 1
मुकदमे लिखने में छूटे पसीने
अवैध खनन के मामलेे में इरादत नगर थाने में 26 मुकदमे दर्ज हुए। जबकि मलपुरा थाने में 18 मुकदमे दर्ज हुए। मुकदमे लिखने और उनकी लिखा-पढ़ी पूरी करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
अवैध परिवहन कराने वालों की तलाश
जब्त किए गए डंपर बीएस परमार, कंसाना, तोमर और आरएस उपाध्याय नाम लिखे थे। गाड़ी चालकों से इनके बारे में पुलिस ने पूछताछ की। एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि पूछताछ के आधार पर मुकदमों में इनके नाम प्रकाश में लाए जा रहे हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।