Actress And Singer Irene Cara Passed Away: ऑस्कर विजेता इरीन कारा का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने फिल्म ‘फेम’ और ‘फ्लैशडांस’ का टाइटल सॉन्ग गाकर लोकप्रियता हासिल की। साथ ही उन्हें ‘फ्लैशडांस… व्हाट अ फीलिंग’ के लिए ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया था। एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके पब्लिसिस्ट यानी पब्लिशर ने दी है, जिसके बाद से फैंस में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस इरीन कारा की मौत के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. अभिनेत्री ने क्लिंट ईस्टवुड और टैटम ओ’नील के साथ भी फिल्में की हैं। कारा का जन्म 1959 में न्यूयॉर्क में हुआ था।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 29th November 2022 | आज का राशि फल दिनांक 29 नवंबर 2022
उसके कुल पाँच भाई-बहन थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्पेनिश टीवी से की थी। माता का नाम क्यूबा और पिता का नाम प्यूर्टो था।फ्रेंड्स फेम जेनिफर एनिस्टन के पिता का निधन, टूटे दिल के साथ एक्ट्रेस ने कहा ‘डियर पापा’ को अलविदाइरीन कारा ने दिखाया हुनरबाल कलाकार के रूप में कारा ने कई संगीत रिकॉर्ड किए थे। उसके बाद वह स्पेनिश और अंग्रेजी में कई ब्रॉडवे संगीत में दिखाई देने लगीं। लेकिन वह तब प्रसिद्ध हुईं जब उन्हें 1980 में कोको हर्नांडेज़ की भूमिका मिली और उन्होंने फिल्म ‘फेम’ का टाइटल ट्रैक गाकर सभी को मदहोश कर दिया। एक्ट्रेस और सिंगर इरीन कारा का निधन, पॉपुलर ट्रैक के लिए जीता ऑस्कर और ग्रैमीबैटमैन केविन कॉनरॉय डेथ: बैटमैन फैन्स के लिए बुरी खबर! ब्रूस वेन की आवाज बने केविन कॉनरॉय का निधन हो गयाग्रैमी और ऑस्कर ने अपने नाम कियाआइरीन कारा ने 1980 के दशक में फिल्म फेम में अपने किरदार से सनसनी मचा दी थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस फिल्म में न्यूयॉर्क के हाई स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के छात्रों की कहानी बताई गई थी। ठीक तीन साल बाद यानी 1983 में ‘फ्लैशडांस… व्हाट अ फीलिंग फॉर फ्लैशडांस’ को एक्ट्रेस ने को-राइट किया और इसके बाद उन्हें बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला। इसके साथ ही फिल्म के ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट पॉप सिंगिंग के लिए दो ग्रैमी अवॉर्ड भी दिए गए। (Actress And Singer Irene Cara Passed Away)