दिलबर, हाय गर्मी, साकी -साकी रे जैसे गानों से से बॉलीवुड में धामल मचाने वाली अभिनेत्री नोरा फ़तेहि (Nora Fatehi) का फैन लगभग भारत में हर कोई है | नोरा हमेशा ही अपने गानों के डांस स्टेप्स कि वजह से चर्चा में बनी रहती है ,हर कोई नोरा जैसे डांस के नए स्टेप्स सीखना चाहता है| इन दिनों सोशल मीडिया पर नोरा फ़तेहि का black ड्रेस में किल्लर अंदाज़ खूब धमाल मचा रहा है, साथ ही उन का नया किल्लर अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| आप भी नोरा फ़तेहि का फोटो देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे|
क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वायरल तस्वीरों में बेहद आकर्षित नज़र आ रही है, नोरा फ़तेहि…
https://www.instagram.com/p/Cdp9heBh-aM/?utm_source=ig_web_copy_link
ऐसा पहेली बार नहीं हुआ है जब नोरा फ़तेहि सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो, नोरा (Nora Fatehi ) अक्सर अपने नए लुक ओर गानों के स्टेप्स कि वजह से चर्चा में बनी रहती है| नोरा एक ऐसी अभिनेत्री है जो सोशल मीडिया पर अपने फैंन्स के लिए आए दिन फोटो वीडियो शेयर कर फैंन्स से जुडी रहती है|
ये भी पड़े – शाहरुख खान की बेटी की फिल्मों में एंट्री , 21 की उम्र में बेहद फिट नज़र आ रही है Suhana Khan…
इंस्टग्राम पर नोरा के 1650 पोस्ट है ओर उनके 39.7 मिलियन फोल्ल्वर्स है| इन दिनों सोशल मीडिया वायरल तस्वीरों में नोरा ब्लैक कलर का ड्रेस पहने नज़र आ रही है साथ ही उन्होंने साथ ही आँखों पर चश्मा लगा रखा है जिस चश्मे में लटकन लटक रही है | नोरा की इस वायरल फोटों पर अभी तक 7 लाख 12 हज़ार 412 लाइक आ चुके है साथ ही यह अकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है|
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 19th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 19 मई 2022