Sub Inspector Gajjan Singh- सिरसा ।(सतीश बंसल) एडीजीपी श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार के मार्गदर्शन में हिसार मंडल मे ड्रग से प्रभावित गांवों को ड्रग मुक्त बनाने के उद्देश्य से गांवो मे 14 – 14 दिन के ड्रग मुक्ति शिविर लगाए जा रहे है । इसी कडी मे सिरसा की ड्रग्स मुक्ति टीम जहां लगातार हर गांव में में डोर टू डोर जाकर नशा पीड़ितों की पहचान कर रही है ओर गांवो में नशे से पीड़ित यूवा अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति टीम के साथ डोजियर फार्म भर अपना इलाज करवाकर नशे से मुक्ति पा रहे है ।
अब नशा मुक्ति टीम ने सिरसा जिले के गांव बग्गूवाली में 5–6 दिन से लगातार डोर टू डोर जाकर 23 नशा पीड़ितो की पहचान कर 19 पीड़ितो को दवाई दिलवा दी गईं है और आज गांव बग्गूवाली में 14 दिवसीय नशा मुक्ति कंप का आगाज कर दिया गया है । नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज गजन सिंह ने कैंप की शुरुआत में जिला हिसार से जादूगर एमएस सम्राट को बुलाकर लोगों को जादू के द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया । (Sub Inspector Gajjan Singh)
जादूगर एमएस सम्राट ने बताया कि नशा समाज में भयानक बीमारी बनता हुआ जा रहा है इसके लिए पुलिस अकेला कुछ नहीं कर सकती, इसके लिए आमजन को भी आगे आना होगा क्यों की आमजन की जागरूकता नशे को खत्म करने में पुलिस के लिए संजीवनी बूंटी का काम करेगी । सब इंस्पेक्टर गजन सिंह ने बताया कि सभी नशा पीड़ितो के बल्ड सैंपल लेकर इलाज शुरू कर दिया गया है और आज से गांव बग्गूवाली मे ड्रग मुक्ति शिविर का शुभारम्भ कर दिया गया है । अभी तक गांव के 23 नशा पीड़ित अपनी स्वेच्छा से नशे से छुटकारा पाने के लिए टीम के पास आकर अपना फार्म भर चुके है और 19 लोग अपना इलाज शुरू करवा चुके है । एडीजीपी श्रीकान्त जाधव द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स मुक्त टीम गावों में डोर टू डोर जाकर गांव वालों से मिलकर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक कर रही है और गांव के लोगो से शिविर के बारे जानकारी जुटा रहे है ।
ड्रग्स मुक्त टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह ने बताया कि हमारी आधी टीम गांव में अभी भी डोर टू डोर सर्वे कर रही है और कोई भी नशे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर गांव बग्गूवाली के पचायत घर में आकर मिले और एडीजीपी श्रीकांत जाधव की नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से जुड़ नशे को समाज से अलविदा कहने का काम करे । एसआई गज्जन सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी भूल अथवा गलती को स्वीकार कर लेता है व भविष्य मे सुधार करने का प्रयास करता है वह सही मायने मे सच्चा इंसान होता है । उन्होंने युवाओं को ड्रग की लत मे पडने के कारणो व इसके कुप्रभावो के साथ-साथ इससे छुटकारा पाने के उपाय बारे सविस्तार जानकारी दी। (Sub Inspector Gajjan Singh)
वही हॉस्पिटल में अपने किसी मरीज के साथ आए प्रत्यक्षदर्शी ने भी नशा मुक्ति टीम की प्रशंसा की ओर कहा कि एडीजीपी हिसार मंडल की पहल से पुलिस की छवि बदल रही है। उनके मार्गदर्शन मे पुलिस टीम जो प्रयास कर रही है उनसे आम व गरीब लोग जागरुक हो रहे है। उन्होंने कहा ड्रग का सेवन करने वाले व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार इस पहल से खुश होगा व नशा पीड़ितो में भी एक नई आशा की किरण उनमे जगी है की अब वह एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने जा रहे हैं । ड्रग्स मुक्ति टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह ने भी गांव बग्गूवाली में लोगो को जागरूक करते हुए अपील की है कि इस लत से छुटकारा पाया जा सकता है व इसका इलाज संभव है । (Sub Inspector Gajjan Singh)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जागरूक होकर कुछ लोग जो आगे नही आना चाहते वह स्वयं भी अपने उपचार के लिए मनोरोग विशेषज्ञों से सम्पर्क कर रहे है। हमारा मकसद गांव को ड्रग मुक्त करना है, लोग इस समस्या को जाने इसके खिलाफ एकजुट हो व आने वाली पीढ़ी को इस बीमारी से बचाए। उनके उपचार के साथ साथ अच्छा माहौल व लगातार प्रेरणा देकर उन्हे समाज सेवी बनाने का प्रयास किया जायेगा । वही मीडिया से बातचीत में प्रत्येक ड्रग पीड़ित ने कहा की वे भी स्वय इस बीमारी से मुक्त होकर अपने संपर्क के लोगों को इस बीमारी से मुक्त करने के लिये प्रेरित करेगे ।