सिरसा। (सतीश बंसल) जिला सिरसा में से होकर गुजरने वाली (ADGP Hisar) घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर तथा बाढ़ की संभावित स्थिति का आकलन करने के लिए हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक सिरसा उदय सिंह मीना ने आज मीरपुर तथा ओटू सहित अनेक क्षेत्रों में जाकर स्थिति का आकलन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने जिला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना से प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा तथा बचाव संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पड़े – तटबंधों की मजबूती व आबादी क्षेत्र में पानी को रोकने पर फोकस: उपायुक्त पार्थ गुप्ता
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनसे आह्वान किया कि प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है, इसलिए इस विकट स्थिति में संयम तथा साहस का परिचय दें, तथा स्थानीय प्रशासन के साथ पूरी तरह समन्वय बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन का परम दायित्व है , तथा प्रशासन पूरी तरह से इस कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिसार मंडल के सभी पुलिस अधिकारी तथा जवान संबंधित जिलों के स्थानीय प्रशासन के साथ पूरी तरह कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा तथा बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हिसार मंडल की समूची पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एडीजीपी ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें ,तथा स्थानीय प्रशासन के साथ सम्पर्क बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करें। (ADGP Hisar) एडीजीपी हिसार रेंज ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि पानी के बहाव को लेकर ग्रामीण आपस में किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करें बल्कि आपसी भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर गांवो में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखें । इस अवसर पर उन्होंने समाजिक संस्थाओं तथा ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को किए जा रहे सहयोग की भी प्रशंसा की तथा आह्वान किया कि इस प्राकृतिक आपदा का समाज के सभी लोग मिलजुलकर सामना करें तथा गांवो में भाईचारा कायम रखें। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग तथा विभिन्न विभागों के अनेक अधिकारी भी उपस्थित रहे।