इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में सत्र 2023 के लिए नए (Admission) प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए पोर्टल खुल चुका है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक है तथा सत्र 2022 के लिए पुनः पंजीकरण की तिथि 15 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गयी है।
ये भी पड़े – धर्मवीर मिर्जापुर ने पंचकूला सेक्टर-2 स्थित पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का संभाला पदभार|
इग्नू में सत्र 2023 के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी, 2023 तक नया प्रवेश ले सकते हैं तथा पिछले सत्र में जो शिक्षार्थी किसी कारणवश पंजीकरण नहीं करवा पाये हैं वे भी 15 जनवरी, 2023 तक पुनः पंजीकरण करवा सकते हैं| अनुसूचितजाति और अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को बी0ए0 (Admission) तथा कुछ अन्य प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश फीस का भुगतान नहीं करना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए शिक्षार्थी इग्नू कि वेब-साइट (www.ignou.ac.in) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सत्र के शिक्षार्थियों के लिए 8 जनवरी को एक ऑनलाइन परिचय सभा का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शिक्षार्थियों से इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से (Admission) संबन्धित विभिन्न जानकारियों सांझा की जाएंगी। उन्होने ऑनलाइन होने वाली इस परिचय सभा में अधिक से अधिक शिक्षार्थियों से शामिल होने का आहवाहन किया है। जिससे की उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।