Lucknow Zoo: लखनऊ वासियों के लिए एक बड़ी खबर है. यह पहल लखनऊ चिड़ियाघर की ओर से की गई है ताकि जानवर भी सुरक्षित रहें और किसी भी तरह का कोई भी विवाद चिड़ियाघर में न हो| अगले सप्ताह नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर सोमवार नहीं बल्कि मंगलवार और बुधवार को बंद रहेगा. यानी अगर आप लखनऊ चिड़ियाघर में अपने परिवार के संग पिकनिक मनाने का मन बना रहे हैं तो आप 6 मार्च तक यहां पर घूम सकते हैं. इसके बाद 7 और 8 मार्च को चिड़ियाघर दो दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अक्सर लोग लखनऊ चिड़ियाघर में ही आकर रंग खेलने लगते हैं. कई बार कुछ दर्शक ऐसे भी शरारती होते हैं जो जानवरों के ऊपर अंग मारने की कोशिश करते हैं|
जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए ही कदम उठाया जा रहा है. यानी इस बार छुट्टी होने के बावजूद आप अपने परिवार संग लखनऊ चिड़ियाघर नहीं घूम पाएंगे. दर्शकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए यूं तो सोमवार के दिन लखनऊ चिड़ियाघर बंद रखने की परंपरा लंबे वक्त से चली आ रही है, लेकिन इस बार सोमवार यानी 6 मार्च को चिड़ियाघर खुला रहेगा. यह जानकारी लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्र ने दी है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सोमवार को तय समय पर ही खुलेगा
6 मार्च को लखनऊ चिड़ियाघर अपने तय समय यानी सुबह 8 बजे खुल जाएगा और शाम 5 बजे बंद हो जाएगा. इस दौरान लोगों के बैग को चेक किया जाएगा. अगर कोई भी अंदर रंग ले जाने का प्रयास करेगा तो उसे रोक दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप चिड़ियाघर जा रहे हैं (Lucknow Zoo) घूमने तो रंग लेकर न जाएं क्योंकि आपके रंग को प्रवेश द्वार पर ही जमा कर लिया जाएगा. यह पहल लखनऊ चिड़ियाघर की ओर से की गई है ताकि जानवर भी सुरक्षित रहें और किसी भी तरह का कोई भी विवाद चिड़ियाघर में न हो. यह निर्णय जानवरो की सुरक्षा के लिए लिया गया हैं|