अग्रोहा (Agroha) विकास ट्रस्ट सिरसा इकाई अग्रोहा धाम के प्रधान अनिल सर्राफ व महासचिव अश्वनी बंसल ने एक संयुक्त बयान में देशभर के समस्त अग्रवाल समाज की ओर से अग्रोहा में टीले की खुदाई को लेकर सरकार की ओर से किए गए एमओयू को लेकर सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा में टीले की खुदाई की मांग अग्रवाल समाज की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि समस्त अग्रवाल समाज के आग्रह पर हरियाणा सरकार ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और टीले की खुदाई को लेकर एक एमओयू साइन किया।
ये भी पड़े– Rang Rangeela फागुन महोत्सव में श्याम भक्ति में झूमे श्रद्धालु
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के इस प्रयास के लिए समस्त अग्रवाल समाज सरकार का आभारी है, जो सरकार ने समाज के निवेदन पर टीले की खुदाई के लिए तुरंत एमओयू साइन किया। सरकार के इस फैसले से अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे पूर्व अग्रवाल समाज के हित में और भी अनेक कार्य किए थे, जिसके लिए समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा। (Agroha)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?