चंडीगढ़: अक्षय तृतीया 3rd May के पावन अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ द्वारा, श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27, बी चंडीगढ़ में आज विशाल भंडारा का आयोजन प्रातः भगवान् का अभिषेक पूजन के पश्चात किया गया। जिसमे भारी संख्या में लोग सम्मलित हुए एवं धर्म का लाभ लिया।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
भंडारा में जैन एवं अजैन लगभग 3000 लोगों ने भोजन किया। इस अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री धर्म बहादुर जैन ,महामंत्री श्री संत कुमार जैन ,कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन, श्री हरीश जैन , श्री करुण कुमार जैन , श्री रमेश कुमार जैन ,श्री इन्दरमल जैन , डॉक्टर सर्वेश जैन , श्री अशोक कुमार जैन ,श्री कुलबीर जैन , श्री राजीव जैन ,श्री भारत भूषण जैन ,श्री किशोरी लाल जैन एवं श्री कैलाश जैन आदि जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे तथा सभी ने इस पुण्य के कार्य में तन मन धन से अपना सहयोग दिया।
Read this –जान्हवी कपूर ने लाइट ग्रीन साड़ी में दिए किलर पोज़, पापा बोनी कपूर ने किया कमेंट ‘अति सुंदर’
अक्षय तृतीया 3rd May पर श्री सत्य पाल जैन (पूर्व सांसद ) एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। महामंत्री श्री संत कुमार जैन ने इस पुण्य के कार्य में सभी के तन मन धन से सहयोग के लिए आभार प्रकट किया तथा लोगों का धन्यवाद किया।
You need to be a part of a contest for one of the best sites online. I will highly recommend this web site!
You need to take part in a contest for one of the best websites on the net. I’m going to recommend this site!