मुंबई ! बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Apologized for Vimal Ad) आये दिन अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में बने रहते है. इन दिनों भी खिलाड़ी कुमार चर्चा में बने हुए है पर इस बार चर्चा की वजह फिल्म नहीं है बल्कि एक ‘विमल इलायची’ की ऐड है. विमल का ऐड तो सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan ) और शाहरुख खान (Shah Rukh khan ) भी करते है पर ‘विमल इलायची’ की ऐड को लेकर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों हो रहे है जाने …..
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
क्या है विमल की नई ऐड…
विमल एक पान मसाला बनने वाली कंपनी है, जो की पान मसाले की दुनिया में बहुत बड़ा ब्रांड है | विमल की अख़बार , टी.वी समेत डिजिटल पर भी ऐड आती है. विमल कंपनी के लिए अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान अक्सर ऐड करते नज़र आते है. हाल ही में विमल ने अपना ऐड जारी किया था जिस में शाहरुख और अजय, कार में बात करते जाते हैं कि एक नया खिलाड़ी आया है। इसके बाद वो कहते हैं कि समझा देते हैं, प्यार से अपनी जुंबा में। इसके बाद दोनों अक्षय कुमार के पास पहुंचते हैं और कुछ डायलॉग्स बोलते है |
Read this – Viral : खूब पसंद आ रहा है फैंस को अनन्या पांडे का बिकिनी अवतार
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा – ‘विमल के चाहने वालों को अक्षय कुमार का विमल सलाम। सिंघम और किंग खान के बाद अपनेपन की जुबां बोलने आ गया है सबसे बड़ा खिलाड़ी। अब सब के लबों पे होगी एक ही बात- बोलों जुबां केसरी।’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 20, 2022
अक्षय होने लगे ट्रोल….
विमल के नए ऐड के बाद फैंस ने अक्षय कुमार के एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर विरोध जताया, जिसमें वो शराब, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के प्रति अपने अरुचि की बात कर रहे है।
https://www.instagram.com/p/CcSn777Og3O/
ट्वीट कर अक्षय ने मांगी माफी…..
जब अक्षय ने देखा की ‘विमल ईलायची’ ऐड करने के बाद उन के फैंस को यह पसंद नहीं आ रहा है तो अक्षय (Akshay Apologized for Vimal Ad) ने इस के लिए माफी मांगी है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा -विमाल इलायची के साथ मेरी बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण ब्रांड जारी रख सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अपने भविष्य के फैसलों को बहुत सोच समझकर लेंगे।
This is a topic that is close to my heart… Take care! Where are your contact details though?
This is a topic which is close to my heart… Best wishes! Where can I find the contact details for questions?