Ananya Panday looks sizzling in Bikini : 23 साल की अभिनेत्री अनन्या पांडेय (Ananya Panday ) अपने बोल्ड अवतार की वजह से चर्चा में हमेशा बनी रहती है| इन दिनों सोशल मीडिया पर अनन्या पांडेय के बोल्ड अवतार का फोटो खूब जमकर वायरल हो रहा है| अनन्या पांडेय वायरल तस्वीर में आसमानी रंग कि टू पीस बिकनी पहनी नज़र आ रही है| अनन्या ने अपने ओफिसाल इंस्टाग्राम (Official Instagram) पर फोटो पोस्ट की है| जिस में वह खड़े हो कर हर-भरे वातावरण में पोज़ दे रही है| तस्वीर में अभिनेत्री अनन्या पांडेय फ्लावर प्रिंट के वन-पीस अपर व आसमानी रंग कि टू पीस बिकनी पहनी हुई नज़र आ रही हैं| अन्याय अपने नए लुक में खूब जमकर सुर्खिया लूट रही है अनन्या के फैंस उनके इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे| अनन्या की इस पोस्ट पर अब तक काफ़ी हज़ार लाइक आ चुके है और ये आकड़ा तेज़ी के साथ बढ़ रहा है| अनन्या की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी दोस्त सनाया कपूर ,सुहाना खान ओर तान्या गरवी ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है|
Read this – भारत में आज क्यों ? बिक रही होती ‘डार्क एंड लवली’ क्रीम !!
फोटोशूट के बाद फ़ोटो हुई वायरल….
https://www.instagram.com/p/CcklMUbtK_r/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
अनन्या एक ऐसी अभिनेत्री है जो सोशल मीडिया पर आए दिन फ़ोटो -वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस से जुड़ी रहती है । हाल ही में अन्याय ने एक फ़ोटो पोस्ट की थी, जिस में अभिनेत्री अनन्या पांडेय (Ananya Panday looks sizzling in Bikini) फ्लावर प्रिंट के वन-पीस अपर व आसमानी रंग कि टू पीस बिकनी पहनी हुई नज़र आ रही है ,इस फोटो को अनन्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा -‘जब निरंतरता की तस्वीरें इतनी खराब नहीं होती हैं ,गेहराइयां डेज़्ज़ !!’.
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ और कॉमेडी ‘पति पत्नी और वो’ में मैन रोल में आ चुकी है नज़र…..
अनन्या पांडेय अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है , अनन्या अब तक फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 और कॉमेडी फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो ‘ में मैन रोल में नज़र आ चुकी है।