चंडीगढ़ ( मनोज शर्मा) सैक्टर 38 वैस्ट की सभी वेल्फेयर बॉडीज द्वारा रेजिडेंट्स यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले सामूहिक पौधारोपण (Plantation) करके वन-महोत्सव मनाया गया। फाॅस्वेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। रेजिडेंट्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष डॉ. के.एस. चौधरी ने बताया कि सैक्टर में 200 से अधिक फूलदार, फलदार, औषधीय एवं सजावटी कम ऊंचाई वाले पौधों का रोपण किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सैक्टर 38 वैस्ट रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पौधों की उचित देखभाल हो और अधिक से अधिक पौधे (Plantation) जीवित रहें। एमआईजी ग्रुप एजेंसी के अध्यक्ष चितरंजन सिंह ने सभी सैक्टरवासियों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपना योगदान अवश्य दें।
ये भी पड़े –वाटर ड्रापलेट फोटोग्राफी (Photography) पर कार्यशाला आयोजित
पौधारोपण (Plantation) में नगर निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग के जे.ई. रविन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने विशेष योगदान दिया। फाॅस्वेक के वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीश सिंह सरपाल, दलविंदर सिंह सैनी, प्रदीप चोपड़ा, राजन बराड़, ए.एस. भाटिया, एन.के. झिंगन, माधो राम भाटिया एवं अनेक सैक्टर्स की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।