Education – शहर के डीसी कॉलोनी स्थित सेंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व भाजपा जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने शिरकत की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रधान निजी विद्यालय संघ सिरसा बलदेव सहगल, समाजसेवी मुख्तयार सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल समिति के प्रधान रमेश पंवार ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रबंधन समिति को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पड़े– Shobha Yatra में ट्रस्ट द्वारा फल एवं जल वितरण भग्तों को किया गया
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भावी भविष्य हंै, उनका हर प्रकार से मार्गदर्शन करना ही एक अध्यापक का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा ही नहीं, बच्चों को नैतिक शिक्षा का बोध करवाने के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देना समय की मांग है। युवा पीढ़ी संस्कारों के अभाव में अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोडक़र रखें। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि बलदेव सहगल ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में अभिभावकों के पास बच्चों के लिए समय नहीं है। जिसके कारण बच्चे अपने लक्ष्य को निर्धारित नहीं कर पाते।
अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों को पूरा समय दें। उनकी रूचि को जानें और वो जिस भी फील्ड में जाने के इच्छुक हों, उन्हें जाने के लिए प्रोत्साहित करें। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रमेश पंवार व सचिव सुरेश पंवार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी उपस्थिति ने तालियों से प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया (Education)