Congress: अमरिंदर सिंह राजा बिल्डिंग ने पीपीसी के नए बनने के बाद हरमंदिर साहिब में माथा टेका| इस मौके अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह पंजाब कांग्रेस (Congress) की सभी लीडरशिप के साथ मुलाकात कर रहे हैं और प्रधान जी को एक तरफ रख कर सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे राजा वडिंग ने यह भी माना कि बीते समय में कांग्रेस (Congress) की गुटबाजी ने पंजाब कांग्रेस का यह हाल किया और उसका खामियाजा 22 के चुनावों में भुगतना पड़ा लेकिन वह अब पुराने कांग्रेसी और यूथ को भी साथ में लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और अगर उनकी कोशिश संभव रही तो अगली बार सत्ता में आने से कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता है|
भगवंत मान पर बरसे अमरिंदर सिंह…
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
मुख्यमंत्री भगवंत मान पर अमरिंदर सिंह बरसते नजर आए उन्होंने कहा कि पंजाब के गवर्नर सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जो संविधान के बिल्कुल विपरीत है लेकिन मुख्यमंत्री को इस पर कोई आपत्ति नहीं हुई जबकि उनको इसका विरोध करना चाहिए था साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब में पूरी तरह दखलअंदाजी कर रहे हैं| उन्होंने कहा की ब्यूरो किसी की मीटिंग करते हैं जिसमें मुख्यमंत्री ही नहीं होता उन्होंने कहा कि बेशक केजरीवाल उनके सुप्रीमो है और उनको उनसे गाइडेंस की जरूरत है तो मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर गाइडेंस ले सकते हैं या केजरीवाल मुख्यमंत्री से पंजाब में आकर मुलाकात कर सकते हैं पंजाब के अधिकारियों के साथ केजरीवाल की मुलाकात करने के मायने समझ नहीं आते साथ ही उन्होंने कहा कि गवर्नर से सवाल करना चाहिए था कि आपने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया है और अगर पंजाब में इस वक्त सरहदी इलाकों को लेकर चिंता बनी है तो उसके लिए आप भी जिम्मेदार बनते हैं वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने 200 यूनिट बिजली के बिल सभी को माफ किए लेकिन यह कहते हैं कि 300 यूनिट करेंगे और जब 301 हो जाएंगे तो सभी का चार्ज लगेगा यह किस तरह की राहत हुई उन्होंने कहा कि यह बेशक 300 यूनिट बिजली माफ भी कर दे लेकिन यह ना हो कि कांग्रेस के राज में जो लोगों को एरियल माफ किए गए थे और भी सहूलतें दी गई थी उनका बोझ एक बार फिर से लोगों पर डाल दे|
पीली पगड़ी पहन लेने से नहीं बन जाता कोई भगत सिंह…
वही भगवंत मान की शहीद भगत सिंह वाली सोच पर बोलते हुए राजा वडिंग ने कहा कि पीली पगड़ी पहन कर कोई भगतसिंह नहीं बन जाता ना ही उनके जन्म स्थान पर मुख्यमंत्री की सौगंध उठाने पर भगत सिंह बनने के लिए उनकी सोच पर चलना जरूरी है |