इंडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल Ameesha Patel, अमित और आशा पटेल की बेटी हैं| सन 2000 में अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “कहो न प्यार हैं” इस फिल्म में अमीषा ने ऋतिक रोशन के साथ मेन किरदार निभाया था| जिसके बाद उन्होंने सन्नी देओल के साथ 2001 में ग़दर मूवी में काम किया था| जो की हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे हिट मूवी में से एक हैं| अमीषा ज्यादातर अपने ग्लैमर लुक के लिए फेमस हैं|
ये भी पड़े – Dengue फैलने से ब्लड प्लेटलेट्स की कमी से चंडीगढ़ में तड़प रहे हैं मरीज़|
हाल ही में Ameesha Patel ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ नए लुक में फोटोज शेयर की हैं| जिसमे अमीषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं| साथ ही उन्होंने अपनी इस फोटो में ब्लू कलर की बिकनी डाली हुई और पूल के पास काफी अलग अंदाज़ में पोज़ देते हुए फोटो क्लिक करवा रही हैं साथ ही उन्होंने गॉगल्स भी पहने हुए हैं जिसमे अमीषा काफी हसीन लग रही हैं| अमीषा की यह तस्वीर देख अमीशा के फैंस इनके दीवाने ही हो गए, साथ ही अमीषा ने अपनी न्यू फोटो में कैप्शन लिखा हैं “मंडे ब्लूज विथ ब्लू हार्ट|”
यहाँ से देखे अमीषा की वायरल फोटो|
https://www.instagram.com/p/CjiR4qLPOEe/?igshid=NGI3YWI1Y2U=
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अमीषा पटेल की इस इंस्टाग्राम फोटो पर अबतक 85,328 हार्ट लाइक्स आ चुके हैं और 958 कमैंट्स आ चुके हैं| जिसमे अमीषा के फैंस ने उनको अपना प्यार दिया| इन तस्वीरो पर अमीषा के फैंस ने बहुत प्यारे प्यारे कमैंट्स किए जैसे लुकिंग वैरी एरॉटिक, हॉट, फायर इमोजी, हार्ट इमोजी यह कमेंट अमीषा के फैंस द्वारा अमीषा की फोटो को देख उनको प्यार देते हुए कमेंट सेक्शन में किए हैं|