रविवार यानी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। (Tripura) पार्टी सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री शनिवार रात त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री माणिक साहा, हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के सुंदरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, इसके बाद वो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
ये भी पड़े – iPhone 14 पर बम्पर डिस्काउंट, आधी कीमत पर बिक रहा, 42 हजार रुपये तक की धमाकेदार छूट
दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
शेड्यूल के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह रविवार की सुबह त्रिपुरा के सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह उनाकोटी जिले के चांदीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। (Tripura) वहीं, दिन में वह सिपाहीजला जिले के बिश्रामगंज में एक और रैली को संबोधित करेंगे और फिर अगरतला में रोड शो करेंगे।
एक सप्ताह में दूसरा दौरा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह एक सप्ताह में राज्य का दूसरा दौरा है। उन्होंने 6 फरवरी को दक्षिणी त्रिपुरा के खोवाई जिले और संतिरबाजार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। (Tripura) उस दौरान गृह मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं, लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
16 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
आपको बता दें, त्रिपुरा में बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल करने की काफी तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने राज्य में जनसभाएं की हैं। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा। (Tripura) मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है। इसके बाद तीनों जगह की मतगणना 2 मार्च को होगी। आज दोनों रैलियों को संबोधित करने के बाद अमित शाह अगरतला में रोड शो करेंगे|