सिरसा: 4 अप्रैल: राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा (Sirsa) में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘मासिक धर्म, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मीत के संयोजन आयोजित हुए इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने की। इस आयोजन में सिरसा (Sirsa) की प्रख्यात गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजली नारंग ने विस्तार व्याख्याता के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. अंजली नारंग का स्वागत व परिचय प्रदान करने के उपरान्त कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मीत ने कहा कि महिलाएं अक़्सर प्रजनन एवं मासिक धर्म जैसे विषयों पर बात करने से कतराती हैं। (Sirsa)
ये भी पड़े – सांसद कुमारी सैलजा ने Loksabha में उठाया सिरसा थेहड का मामला 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्रहालय
इसलिए महिला प्रकोष्ठ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे अतिसंवेदनशील एवं अनिवार्य विषयों पर बातचीत को सहज बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। ‘मासिक धर्म, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ विषय पर अपने विस्तार व्याख्यान में डा. अंजली नारंग ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व, स्वास्थ्य लाभ, सेनेटरी पैड के उचित उपयोग एवं मासिक धर्म से जुड़ी अनियमित मासिक चक्र, पीएमएस एवं अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान कीं। डॉ. अंजली नारंग ने प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित संबंधों, परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों और विकल्पों, यौन रोगों एवं इन रोगों से बचाव की विधियों से भी अवगत करवाया। (Sirsa)
ये भी पड़े – ‘नवआंगतुक बच्चों का Tilak लगाकर किया स्वागत
उन्होंने छात्राओं को गर्भावस्था एवं प्रसव के बारे में बताते हुए इनसे जुड़ी समस्याओं एवं रोगों के कारणों हुए इनके निवारण संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की। महिलाओं में खून की कमी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु खानपान के साथ साथ जीवन शैली में परिवर्तन और खान-पान से जुड़ी आदतों में सुधार करें तथा शारीरिक व्यायाम एवं सक्रियता बढ़ाएं व पौष्टिक आहार लें। हिमोग्लोबिन की कमी के प्रति सचेत करते हुए डॉ. अंजली नारंग ने ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, इनके लक्षणों और इनकी वैक्सीनेशन से भी अवगत करवाया। डॉ. अंजली नारंग ने छात्राओं के स्वास्थ्य इत्यादि से संबंधित विभिन्न व्यक्तिगत प्रश्नों के भी सटीक, स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर दिए। (Sirsa)
ये भी पड़े – DCP संजीव बल्हारा ने जोधपुरिया व जीवन नगर में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने डॉ . अंजली नारंग के व्याख्यान को अति-महत्वपूर्ण, उपयोगी एवं अनिवार्य बताते हुए कहा कि छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य महाविद्यालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने ऐसे अनिवार्य एवं उपयोगी आयोजनों हेतु आयोजकों को साधुवाद देते हुए इनकी निरंतरता बनाए रखने हेतु आह्वान किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. हरविंदर सिंह ने डॉ. अंजली का इस विशेष, अति-प्रासंगिक एवं विचारोत्तेजक उद्बोधन हेतु आभार व्यक्त करते हुए डॉ. अंजली की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों डॉ. हरविंदर कौर, डॉ. मंजू कंबोज, डॉ. कर्मजीत कौर, प्रो. गीता, डॉ.शोभा, डॉ. सरोज बाला, डॉ. मीनाक्षी, प्रो. वंदना, प्रो. अमनदीप कौर, निशा, कुलदीप अरोड़ा इत्यादि के अलावा विशाल संख्या में छात्राओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाई (Sirsa)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?