दिल्ली पब्लिक स्कूल ( DPS) में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने बताया कि 9 दिसम्बर को सभी चारों सदनों के आधार पर खेल प्रतियोगिताएं आरम्भ की गयी। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विकास कम्बोज (एशिया कप गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में सतबीर सिंह डिप्टी डायरेक्टर, हिसार जोन स्पोट्र्स डिपार्टमेंट हरियाणा ने शिरकत की और विद्यार्थियों की हौंसलाफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक खेल उत्सव तथा शैक्षणिक मैडल ट्रॉफी व सर्टिफिकेट वितरित करते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के सचिव नवनीत ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाते हुए हमारे जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने सभी सदनों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी तथा ओरियन सदन को प्रथम आने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया। ( DPS)