पंचकूला /02 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Anti Narcotics) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान बबलू उर्फ कालू पुत्र बाबू राम वासी बिहारी कालोनी मढावाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Goods and Services Tax: दिसंबर, 2022 में 341 करोड़ रुपये का GST संग्रहण किया गया दर्ज|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 01 जनवरी को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए मंढावाला की तरफ मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बबलू उर्फ कालू जो कि (Anti Narcotics) जो नशीला पदार्थ हैरोइन की तस्करी का काम करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके उपरोक्त व्यकित का मढावाला पिन्जोर के पास से उपरोक्त आरोपी बबलू उर्फ कल्लू पुत्र बाबू राम वासी बिहारी कालौनी गांव मंढावाला जिला पंचकुला उम्र 38 साल को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
काबू किये गये आरोपी की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से (Anti Narcotics) नशीला पदार्थ 104 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को आज सोमवार को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।