सिरसा …… पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस जिला सिरसा के बड़ागुड़ा थाना मे तैनात एएसआई (ASI) रोहतास कुमार को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर स्टार लगा कर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि कंधों पर स्टार लगने से अब जिम्मेवारी भी बढ़ गई है, इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। (ASI)
ये भी पड़े – Ram नवमी विशेष: अभिनेत्री स्वाति शाह, ईशा पाठक और सिद्धि शर्मा ने साझा की श्रीराम के प्रति अपनी आस्था और जीवन से जुड़ी प्रेरणाएं
उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है, इसलिए सेवा सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की जहां भी ड्यूटी लगे वहां के लोगों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर उनका सहयोग लें तथा अपनी एक बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाएं। (ASI)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे वंहा पर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। इस अवसर पर पदोन्नत हुए रोहतास कुमार ने अपनी खुशी जाहिर कर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई बांटी तथा बधाई स्वीकार की । गौरतलब है कि इससे पहले उप निरीक्षक रोहतास कुमार जिला फतेहाबाद व टोहाना की सीआईए ईकाई में अपनी सेवाएं दे चुके है । (ASI)
ये भी पड़े – सांसद कुमारी सैलजा ने Loksabha में उठाया सिरसा थेहड का मामला 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्रहालय