सिरसा। (सतीश बंसल) रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से नशा मुक्त अभियान (Red Cross Society) के तहत जिला के गांव चतरगढ पट्ïटी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में करीब 200 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जागरुकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से आह्ïवान किया कि वे नशा से दूर रहें और अपने आसपास नशा को लेकर जागरुकता फैलाएं, ताकि जिला को जल्द से जल्द नशा मुक्त किया जा सके।
ये भी पड़े – Drug free campaign : अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ|
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने विद्यार्थियों को आवाहन किया गया कि वह खुद को समाज में व्याप्त नशे की लत से बचा कर रखें व घर में अपने छोटे भाई-बहनों का भी इसके प्रति बचाव रखें। (Red Cross Society) उन्होंने कहा कि अपने घर में पहले से नशे में संलिप्त बड़े बुजुर्गों को नशा छुड़वाने हेतु भी प्रेरित करें। रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सैनी नशे के कारण व्यक्ति अपना जीनवन बर्बाद करता है, बल्कि परिवार व समाज पर इसका प्रभाव पड़ता है।
नशा राष्ट्र निर्माण बाधक है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे नशा की इस बीमारी को जडमूल से खत्म करने के लिए आगे आएं और आमजन को जागरुक करें। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ खानपान व सही दिनचर्या के बारे में भी बताया। (Red Cross Society) इसके साथ ही विद्यार्थियों को नशीली दवाओं व नशे के मादक पदार्थों, जैसे बीड़ी, पान, तंबाकू, गुटका, खैनी इत्यादि के सेवन से होने वाले कैंसर व मुंह के कैंसर जैसे भयानक रोगों व इसके कु- परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर विद्यार्थियों को खुद नशा न करने व दूसरों को नशा न करने देने हेतु शपथ भी दिलवाई गई । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राम अवतार, संस्कृत अध्यापक पुरुषोत्तम लाल शास्त्री, (Red Cross Society) कश्मीर चंद मैथ अध्यापक व बंसी लाल झोरड़ प्रिंसिपल मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला चतरगढ़ पट्टी व अन्य स्टाफगण भी मौजूद रहे।