मुंबई, 4 मार्च, 2025: देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक एक्सिस (Axis) बैंक ने अपने साझेदार एनजीओ और एक्सिस ग्रुप की लीडरशिप टीम के साथ ‘अभिसरण 2025’ नामक बहु-हितधारक कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में वन एक्सिस (Axis) सीएसआर विजन को लॉन्च किया गया, जो पूरे एक्सिस (Axis) ईकोसिस्टम के तहत सामाजिक बदलाव के लिए एकीकृत दृष्टिकोण है। यह आयोजन बैंक की सीएसआर यात्रा में एक अहम् पड़ाव साबित हुआ, जहाँ ‘मिशन2मिलियन’ पहल की सफल समाप्ति का जश्न मनाया गया और ‘मिशन4मिलियन’ की शुरुआत की गई। इस नए लक्ष्य के तहत सतत आजीविका, वित्तीय सशक्तिकरण और कौशल विकास के जरिए 20 लाख और जरूरतमंद परिवारों को सहयोग दिया जाएगा। अभिसरण 2025 में एक्सिस (Axis) बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और एक्सिस (Axis) बैंक फाउंडेशन (एबीएफ) के ट्रस्टी शामिल हुए, जिनमें चेयरपर्सन एस. रामादोरई, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुनीश शारदा, एक्सिस (Axis) बैंक में स्ट्रैटेजिक प्रोग्राम्स और सस्टेनेबिलिटी के ग्रुप एग्जीक्यूटिव विजय मुलबागल और 70 से अधिक एनजीओ साझेदार संगठनों के संस्थापक और लीडर्स शामिल थे। इस आयोजन का उद्देश्य आजीविका सृजन, शैक्षणिक परिणामों, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और पर्यावरणीय स्थायित्व के लिए नए समाधान तलाशना था। (Axis)
इसी कार्यक्रम के दौरान एक पैनल चर्चा का भी आयोजन हुआ, जिसमें कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा करने के लिए इंडस्ट्री विशेषज्ञों ने भाग लिया। पैनल में अलोका मजूमदार, एमडी, ग्लोबल हेड ऑफ फिलेन्थ्रॉपी और हेड ऑफ सस्टेनेबिलिटी- इंडिया, एचएसबीसी; डॉ. आनंद बांग, जॉइंट डायरेक्टर, सर्च, टाटा ट्रस्ट्स और महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार; हरीश हांडे, संस्थापक, सेल्को फाउंडेशन और निमेश सुमति, सह-संस्थापक, केयरिंग फ्रेंड्स शामिल थे। अभिसरण 2025 में एक्सिस (Axis) बैंक की सात मुख्य सीएसआर थीम- आपदा राहत, शिक्षा, पर्यावरण, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य सेवा, आजीविका और खेल-कूद पर गहन चर्चा की गई। इस मंच के जरिए यह दिखाया गया कि बैंक किस तरह रणनीतिक व्यापक दृष्टिकोण को जमीनी स्तर की समझ के साथ जोड़कर सार्थक बदलाव लाने के लिए काम करता है। इन पहलों के माध्यम से, बैंक ने भारत भर के लगभग 530 जिलों तक अपनी पहुँच बढ़ाई है, जिससे देश के कुछ सबसे दूरदराज और कमजोर समुदायों और क्षेत्रों तक पहुँच बनाई गई है। इस अवसर पर एबीएफ ने अपनी ‘मिशन2मिलियन’ पहल की महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया, जिसे वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इस पहल के तहत बैंक ने 20 लाख जरूरतमंद परिवारों को सहयोग प्रदान किया। अब ‘मिशन4मिलियन’ के शुभारंभ के साथ, बैंक का लक्ष्य वर्ष 2031 तक 20 लाख नए कमजोर परिवारों को सहयोग देना है, साथ ही अपने फोकस क्षेत्रों का विस्तार करते हुए निम्नलिखित विषयों को शामिल करना है: (Axis)
ये भी पड़े – 2030 तक भारत Infrastructure डेवलपमेंट पर खर्च करेगा 143 लाख करोड़ रुपये
सतत आजीविका: कारीगरी, छोटे व्यवसायों और कृषि आधारित समाधानों के जरिए आय बढ़ाने के विविध अवसर उपलब्ध कराना। जलवायु अनुकूलन और वैकल्पिक मॉडल: जलवायु के अनुकूल पहलों और नए फंडिंग मॉडल्स को अपनाकर लम्बे समय तक चलने वाले समाधान तैयार करना। क्षमता निर्माण और सामुदायिक नेतृत्व: स्थानीय लोगों को सशक्त बनाना, ताकि वे अपने समुदाय में बदलाव लाने की जिम्मेदारी निभाएं और आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर एक्सिस (Axis) बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव स्ट्रैटेजिक प्रोग्राम्स एंड सस्टेनेबिलिटी विजय मुलबगल ने कहा, “अभिसरण 2025 हमारी पिछली उपलब्धियों का जश्न मनाने और स्थायी सामाजिक प्रभाव पैदा करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का अवसर है। हमारे वन एक्सिस (Axis) सीएसआर विजन द्वारा निर्देशित, जो शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवा, आजीविका और खेल जैसे सात प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित है, हम समुदायों में समग्र विकास और सतत प्रगति को आगे बढ़ा रहे हैं। इस विजन के हिस्से के रूप में, हम एक महत्वाकांक्षी नई पहल के साथ एक उज्जवल भविष्य के लिए मंच तैयार कर रहे हैं: हमारा लक्ष्य है 2031 तक 2 मिलियन अतिरिक्त परिवारों को सशक्त बनाना और इस तरह ग्रामीण और जरूरतमंद समुदायों के बीच नेतृत्व की भावना को सक्षम बनाना।”ध्रुवी शाह, सीईओ और एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी, एक्सिस बैंक फाउंडेशन ने कहा, “मिशन2मिलियन हमारे साझेदार संगठनों की मजबूती, आपसी सहयोग और समुदाय आधारित बदलाव में अटूट विश्वास पर आधारित था। अब हम मिशन4मिलियन के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जहाँ हम क्षमता निर्माण और बहु-क्षेत्रीय साझेदारियों के जरिए अपने प्रभाव को और गहरा करने का प्रयास करेंगे।” (Axis)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम में विषय आधारित चर्चाएँ और विशेषज्ञ संवाद आयोजित किए गए, जिससे सीएसआर लीडर्स और एनजीओ साझेदारों के बीच आपसी सीख और सहयोग को बढ़ावा मिला।
मुख्य आकर्षण:
पैनल चर्चा: परोपकार की भूमिका, सीएसआर नीतियों के प्रभाव और कॉर्पोरेट सामाजिक बदलाव की भविष्य की दिशा पर विशेषज्ञों के विचार। इंटरएक्टिव वर्कशॉप्स: मॉनिटरिंग, फंड रेजिंग और प्रभावशाली प्रोजेक्ट डिजाइन पर सत्र, जिससे साझेदारों को अपने प्रोजेक्ट्स को और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी जानकारी और उपकरण दिए गए। प्रोजेक्ट शोकेस: सफल सीएसआर प्रोजेक्ट्स की केस स्टडीज़, जिन्होंने भविष्य में साझेदारी के लिए प्रेरित किया। अभिसरण 2025 ने एक्सिस बैंक की सतत सामाजिक विकास में नेतृत्वकारी भूमिका को मजबूत किया और समावेशी विकास व समुदाय सशक्तिकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दोहराया। (Axis)