नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में बुधवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का शतक शाई होप की शतकीय पारी पर भारी पड़ा और पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत मिली। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 306 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान ने 49.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज कर ली।
बाबर आजम का शतक, मो. रिजवान व ईमाम-उल-हक की अर्धशतकीय पारी
पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी तो वहीं मो. रिजवान व ईमाम-उल-हक की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। बाबर आजम ने इस मुकाबले में 109 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली तो वहीं ओपनर ईमाम के बल्ले से 65 रन निकले और उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। मो. रिजवान ने एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली तो वहीं खुशदिल शाह ने 4 छक्के व एक चौके के साथ 23 गेंदों पर तेज 41 रन बनाए। फखर जमां 11 रन जबकि शादाब खान ने 6 रन की पारी खेली तो वहीं मो. नवाज 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
शाई होप ने बनाए 127 रन
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज शाई होप ने काफी अच्छी पारी खेली और 134 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का व 15 चौकों की मदद से 127 रन की पारी खेली। वहीं शामराह ब्रुक्स ने भी टीम के लिए 83 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली और स्कोर को 305 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान पूरन ने 21 रन का योगदान दिया जबकि रोमवैन पावेल ने 32 रन तो वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 25 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राउफ सबसे सफल गेंदबाज रहे और 10 ओवर में 77 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।