राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य की वैज्ञानिक एवं तार्किक समझ हेतु शहीद-ए-आज़म भगत सिंह (Bhagat Singh) व क्रन्तिकारी जनकवि पाश ने जो विचार विचार व्यक्त किए हैं वह वर्तमान परिवेश को जानने व समझने में अत्यंत कारगर हैं। यह विचार अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिवमंडल के सदस्य एवं हरियाणा प्रलेस के महासचिव डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने प्रलेस सिरसा द्वारा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, शिवराम राजगुरु, सुखदेव एवं जनकवि पाश के शहादत दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए।
ये भी पड़े– Aggarwal पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया
उन्होंने कहा कि मुल्क के वर्तमान सियासी, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक हालातों के मद्देनज़र भगत सिंह – पाश विचारधारा आज और भी प्रासंगिक हो गई है। प्रलेस सिरसा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलेस सिरसा के अध्यक्ष डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के अध्यक्ष परमानंद शास्त्री व वरिष्ठ कवि एवं कथाकार प्रो. हरभगवान चावला पर आधारित अध्यक्षमंडल ने की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ईशनजोत कौर, गुरसेवक सिंह, राहुल सैनी, कुलवंत सिंह व परमानंद शास्त्री ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का स्मरण करते हुए अन्य क्रांतिवीरों व जनकवि पाश की विचारधारा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए कहा कि इन क्रांतिवीरों के सपनों के समाज का निर्माण अभी बाकी है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डा. सिंधरा ने कहा कि अध्ययन मनन से अपने ज्ञान में इज़ाफ़ा कर समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका का निर्धारण करना ही इन क्रांतिवीरों को सच्ची श्रद्धांजली है। दूसरे सत्र में ईशनजोत कौर, हरदेव सिंह पुरेवाल, सुशील पुरी, राहुल सैनी, नवनीत रेणू, गुरतेज बराड़ एडवोकेट, नीरज शास्त्री, प्रो. हरभगवान चावला, अज़ीज़ खान, अमरजीत सिंह संधु, डा. हरविंदर सिंह सिरसा, रमेश शास्त्री, मंगल सिंह, सुरजीत सिरड़ी, अनीश कुमार इत्यादि ने सामाजिक सरोकारों से सराबोर कविताओं की ख़ूबसूरत प्रस्तुति दी। (Bhagat Singh)
परमानंद शास्त्री ने सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनीश कुमार व सुरजीत सिरड़ी ने किया। इस अवसर पर यूथ क्लब, डिंग के शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल यात्रा जथे का सिरसा पहुंचने पर प्रलेस सिरसा की ओर से क्रन्तिकारी अभिनंदन करते हुए डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, परमानंद शास्त्री व डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने उन्हें इस सद्प्रयास हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में डा. हरविंदर कौर, डा. लखवीर सिंह, डा. बलबीर कौर एडवोकेट, हरमीत सिंह, करनैल सिंह इत्यादि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।