जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। भजन (Bhajan) मंडली कलाकार लीडर भजन पार्टी जुगती राम व सदस्य भजन पार्टी अमरजीत ने गांव गोरीवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को गीतों व भजनों के माध्यम से वोट के अधिकार के बारे में जागरुक किया। साथ ही उन्होंने गांव रामपुरा बिश्रोइयां में ग्रामीणों को आगामी 25 मई को मतदान करने का आह्वान किया।
ये भी पड़े– दि सिरसा स्कूल में मनाया विश्व होम्योपैथी दिवस (Homeopathy Day)
उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता अपने आस पड़ोस के लोगों को आने वाली 25 मई को अपने घरों से निकाल कर संबंधित पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करने के लिए जागरुक करें। मंडली कलाकारों ने ‘सै वोट का अधिकार, इस भारत देश म्हारे मैÓ आदि गीतों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के कार्य में जुटी हुई हैं। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम से ओतप्रोत गीतों द्वारा विभाग की टीम गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर प्रचार कर रही है। (Bhajan)