सिरसा, 22 जुलाई: (सतीश बंसल) अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से एकादशी के उपलक्ष्य में भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि सोमवार रात सवा सात बजे शिवम कुमार ने अपनी धर्मपत्नी पल्लवी के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा व धनंज्य शुक्ला ने विधि-विधान से पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इसके बाद बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई और आरती की गई।
ये भी पड़े-मैहर में आयोजित होगी छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती
सदैव की भांति राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने भजन- पलकों का घर तैयार सांवरे, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी तू मस्ती में जीले, घुघटियो आड़ै आग्यो जी मैं देख कोणी पाई बाबा श्याम, आज रात मणै सपनो आयो बाबा हेला मारै सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए।
बाद में भजन गायक हर्षित वैष्णव ने भजन- कीर्तन की है रात, मूछां की मरोड़ ऐसो रौब है निरालो, होके नीले पे सवार खाटू नगरी से आयो है बाबा श्याम, प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश कलयुग का राजा खाटू नरेश सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। बाद में भजन गायक विशू गर्ग ने भजन- वीर हनुमाना अति बलवाना, श्याम मेरे घर आएंगे, आएंगे-आएंगे, तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, हारे का सहारा है मेरा श्याम धणी, साथी हमारा कोन बनगा तुम ना सुनोगे तो कोन सुनेगा सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
श्यामप्रेमी भजनों की मस्ती में झूमते नजर आए। रात को सवा नौ बजे श्री श्याम रसाई का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम रसोई का प्रसाद ग्रहण किया। रात को भजन संध्या के सामपन पर आरती की गई और बाबा को भेग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।