देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, देश के हालात बड़े विकट हो चुके हंै। सरकार की तानाशाही व कुनीतियों के कारण लोकमंत्र खतरे में है। जनता सबकुछ समझ व देख रही है। समय बदल रहा है और आगामी समय भी बदलाव से भरा होगा। लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा (BJP) का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने स्थानीय कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मीडिया देश व समाज की हर परिस्थितियों पर नजर रखता है, लेकिन आज इस सरकार ने उसे भी खत्म करने का काम किया है।
बड़े-बड़े मीडिया घरानों को खरीदकर उन्हें अपने पक्ष में कर लिया है। शैलजा ने कहा कि देश की जनता इस बात को भली भांति समझ चुकी है। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है, लेकिन इस सरकार के खिलाफ जिसने भी बोलने की हिम्मत की, चाहे वो मीडिया हो, विपक्षी दल हो या कोई अन्य किसी को भी सरकार ने नहीं छोड़ा और ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर सभी की आवाज को खामोश करने का काम किया। सरकारी एजेंसियों का सरकार ने हर जगह दुरुपयोग किया। शैलजा ने कहा कि दूसरी पार्टियों में दागदार रहे नेता भाजपा में जाते ही किस प्रकार गंगा की तरह पवित्र हो जाते हंै, ये हम सभी ने साक्षात देखा है।
ये भी पड़े– मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला (Workshop) का आयोजन
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सत्त्ता में आने से पूर्व प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपए बैंक खातों में डालने, सालाना 2 करोड़ रोजगार देने, महंगाई पर नियंत्रण से लेकर अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सब जुमले ही निकले। पिछले 10 साल से ये लोग देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हंै। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने जन यात्राएं की, प्रधानमंत्री से सवाल भी किए, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। हरियाणा में सत्त्ता परिवर्तन का जो ड्रामा चुनाव से कुछ समय पहले रचा गया। सरकार को ऐसी क्या जरूरत पड़ी, सत्त्ता परिवर्तन से व्यवस्था तो नहीं बदली, सिर्फ चेहरा ही बदला। (BJP)
लोगों को सब पता है कि चेहरा भी वही है। इस ड्रामे से सरकार ने हासिल तो कुछ नहीं किया, लेकिन लोगों के सामने पार्टी की कमजोरी जरूर आ गई। सरकार के पांव हिल गए थे, नींव हिल गई थी, इसलिए सोचा था कि बदलाव ला देते हंै, कोई बदलाव नहीं आया। गठबंधन तोडऩे की बात भी दिखावा साबित हुई, क्योंकि ये कुछ समय पहले से ही तय था कि चुनाव से पूर्व गठबंधन टूटेगा। गठबंधन के दौरान जो भ्रष्टाचार चला, उसका जवाब कौन देगा। सीएम का चेहरा बदलने से जनता सवालों के जवाब नहीं मांगेगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
और कुछ नहीं सरकार का प्रदेश के मुख्यमंत्री से विश्वास उठ गया था। उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 10 की 10 सीटों पर दावा ठोकेगी और सभी सीटें बड़े अंतर से जीतेगी। कांगे्रस पार्टी के बैंक खातों को सील करने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि इस सरकार ने अपनी तानाशाही का एक और उदाहरण पेश करते हुए आयकर विभाग के मार्फत खाते सील कर जबरन राशि निकाली, ताकि पार्टी आर्थिक रूप से कमजोर हो जाए। (BJP)
शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव हमेशा जनता ने लड़ा है और इस बार भी जनता पार्टी के साथ तन-मन-धन से है। चुनाव लडऩे के सवाल पर शैलजा ने कहा कि टिकट वितरण का फैसला हाईकमान करेगा और जो आदेश उन्हें मिलेंगे, उसी के अनुरूप वे चुनाव लड़ेंगी।
इस अवसर पर अतर सिंह सैनी पूर्व मंत्री, चरणजीत रोड़ी पूर्व सांसद, बलवान दौलतपुरिया पूर्व विधायक, रणधीर धीरा पूर्व विधायक, नवीन केडिया पी सीसी डेलीगेट, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल पीसीसी डेलीगेट, संदीप नेहरा, संतोष बैनीवाल, लाल बहादुर ख्योवाल, रतन गेदर, करनैल सिंह, राम सिंह सोलंकी चेयरमैन, लादुाराम पूनिया, हरपाल, जग्गा बराड़, मलकीत रंधावा, कर्मजीत कौर, भोला सिंह, बलबीर खोसा, सतपाल मेहता, छोटू सहारण, जगदीश कंबोज, हरविंदर कंबोज, खेता राम, तेजभान पटवारी, कुणाल खोड, सुरजीत भावदीन, दलीप नेजिया, मांगेराम सरपंच, सुभाष सरपंच सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। (BJP)