BJP – अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले तीन चरण में जिस तरह से मतदान हुआ है, उससे भाजपाई खेमे में पूरी तरह से घबराहट है। तमाम एजेंसी इन्हें बता चुकी हैं कि भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है। इसलिए ही मोदी व अन्य भाजपाइयों की जुबान से रोजगार, महंगाई, विकास, किसान, महिलाए, आदि तमाम मुद्दे गायब हो चुके हैं। कांग्रेस को और आगे बढ़ने से रोकने के लिए इन्होंने कांग्रेस नेताओं के भाषणों को तरोड़-मरोड़ कर पेश करना शुरू कर दिया है। वे शनिवार को अपने प्रचार अभियान के तहत टोहाना विधानसभा क्षेत्र में गांवों व शहरी इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।
ये भी पड़े– स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना डबवाली (Dabwali) पुलिस की प्राथमिकता :- पुलिस अधीक्षक डबवाली
इलाके के जांडली कलां, जांडली खुर्द, नाढोडी, धोलू, डुल्ट, लहरिया, इंद्राछुई, चंदड़ कलां, जमालपुर, शक्करपुरा, मयोंद कलां, तलवाड़ा आदि गांवों में लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने गांवों के साथ ही जाखल शहर, जाखल मंडी व टोहाना शहर में राम नगर आदि स्थानों पर भी विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस को अडानी-अंबानी से टेम्पो भरकर पैसा मिल रहा है, तो फिर वे खुद सो क्यों रहे हैं? उनको दिख रहा है कि अडानी-अंबानी टेम्पो भर के पैसे भेज रहे हैं, तो वह ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग का इस्तेमाल कर उनके ऊपर जांच बैठाएं। उनके काले धन को जब्त करके नजीर पेश करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद प्रधानमंत्री और उनकी पूरी टीम घबरा गई है। इसलिए वे चुनाव में प्रमुख मुद्दों से हटकर बात कर रहे हैं। उनमें से कोई भी विकास के ऊपर वोट नहीं मांग रहा। कुमारी सैलजा ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों, गरीबों, छोट व्यापारियों को अधिकार दिए हैं। लेकिन, भाजपा और आरएसएस इसे खत्म करना चाहते हैं। (BJP)
इसलिए राहुल-खरगे ने ठान लिया है कि हर कीमत पर संविधान की रक्षा की जाएगी। भाजपा को इनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी सूरत में संविधान को खत्म नहीं करने दिया जाएगा। । इस दौरान पूर्व मंत्री सरदार परमबीर सिंह, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, आम आदमी पार्टी से सरदार हरपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वीरेंद्र सिवाच, जयपाल लाली, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन कृष्ण नांगली, हरपाल बुडानिया, रमेश डांगरा, बलदेव सिंह दादीवाल, बाबा भोलेनाथ, सूबे सिंह समैण, गगन गोदारा, कृष्ण पूनिया, दलबीर जांडली, कृष्ण प्रधान, बल्ली चेयरमैन, आप पार्टी से सुखविंद्र सिंह गिल, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणबीर सरपंच आदि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे।