पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक डबवाली (Dabwali) के दिशा निर्देशानुसार लोकसाभा चुनाव के निष्पक्ष, सह-कुशल एवं शान्तिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे डबवाली पुलिस बल को डा. भीमराव अंबेडकर कॉलेज डबवाली में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है
ये भी पड़े– गोवंश को मीठा दलिया खिलाकर खुंगर (Khungar) दंपती ने मनाई वर्षगांठ
ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित समस्त पुलिस बल को संबोन्धित करते हुये उप-निरीक्षक सतीश कुमार, पी टी सुनारिया रोहतक व उनकी टीम ने बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है । इसलिये पोलिंग बूथों एवं ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी / कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करें एवं निष्पक्ष दिखाई दे तथा ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करें ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों के आसपास भीड एकत्रित ना होने दे । मतदान केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन व अन्य प्रतिबन्धित वस्तु ना लेकर जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघन डालने वालों / आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें, पीठासीन अधिकारी का पूरा सहयोग करें, सैक्टर , जोनल व अन्य उच्च अधिकारीगणों के नंबर अपने पास रखें । (Dabwali)
मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के संबन्ध में संबन्धित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाये । ड्यूटी पर लगी समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधूर व्यवहार करें । किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये । चुनाव के दौरान पूर्व मनोयोग व पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करें ताकि निर्विध्न मतदान संपन्न हो सके । इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल व डबवाली पुलिस के कर्मचारी काफी सख्यां मे मोजुद थे ।