लघु सचिवालय सिरसा में दी रेवेन्यू पटवार (Revenue Patwar) एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन के 29वें दिन भारतीय किसान एकता (बीकेई) प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने पहुंचकर धरने को समर्थन किया। इस मौके पर उनके साथ बीकेई महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली, बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह भंगू सहित अन्य टीम सदस्य उपस्थित थे।
ये भी पड़े– नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने में खेलों की भूमिका अह्म : संतोष बैनीवाल (Santosh Bainiwal)
औलख ने कहा कि कानूनगो और पटवारी वर्ग की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द सरकार को मानना चाहिए। अगर भाजपा सरकार राजस्व पटवारी की नयी भर्ती, वेतन विसंगति इत्यादि मांगों संबंधी कोई ठोस संज्ञान नहीं लेती है तो बीकेई तहसील स्तर प्रदर्शन कर लोगों को हो रही परेशानियां बारे शासन और प्रशासन को अवगत करवाएगी और लोगों को सरकार की कर्मचारी, किसान और मजदूर विरोधी नीतियों बारे में जागरूक करेगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
औलख ने कहा कि जब से सरकार सत्त्ता में आई है तभी कर्मचारी वर्ग काम करने की बजाय सरकार की कुनीतियों से तंग आकर सडक़ों पर आने को मजबूर है। सरकार ने सत्त्ता में आने से पूर्व कर्मचारी वर्ग से अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सत्त्ता में आने के बाद सरकार अपने वायदों से मुकर गई। इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी कानूनगो व पटवारी हाजिर रहे। (Revenue Patwar)