नोएडा। दूध: नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के गार्डेनिया सोसायटी में शनिवार को एंट्री को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इससे मिलती जुलती घटना अब नोएडा के ही सेक्टर-113 से सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के केपटाउन सोसायटी में डेयरी के बूथ संचालक और सप्लायर के बीच रविवार को जमकर मारपीट हुई। दोनों के लात-घूंसे और उठापटक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Operators And Suppliers)
एक बार फिर से नोएडा में ही। pic.twitter.com/EnSrjaIXTO
— Ravi Prakash Singh Raikwar (@ravikavi1731) October 10, 2022
दूध लाने में देरी होने पर विवाद
जागरण संवाददाता रविप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, दूध लाने में देरी होने पर पहले डेयरी बूथ के संचालक ने सप्लायर को पीटा। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। आसपास के लोग दोनों को छुड़ाने के बजाय मोबाइल के कैमरे में वीडियो रिकार्ड करते दिखाई दिए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
वीडियो में स्पष्ट देखा सकता है कि काले और सफेद रंग की शर्ट में दो व्यक्ति की आपस में झड़प होती है। आसपास सिक्योरिटी गार्ड समेत कई लोग दिखाई पड़ते हैं। पहले सफेद शर्ट पहने व्यक्ति ने हाथ उठाया। उसके बाद कालें रंग के कपड़े पहना शख्स भी आक्रमक हो जाता है। दोनों एक दूसरे पर जमकर मुक्के चलाते हैं। फिर जमीन पर उठापटक भी होती है। इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करने आते भी हैं, लेकिन दोनों को छुड़ाने की जहमत नहीं कर पाते हैं।
एक दिन पहले नोएडा में हुई थी घटना
मालूम हो कि नोएडा के सेक्टर-39 में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय और सुरक्षाकर्मी के बीच भी झड़प हुई थी। दोनों के बीच लात और घूंसे चलते हैं, फिर बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने डिलीवरी ब्वॉय को डंडे से वार कर घायल कर दिया।मामला संज्ञान में आने के बाद डिलीवरी ब्वॉय सबी सिंह और सिक्योरिटी गार्ड राम विनय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर दोनों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। (Operators And Suppliers)